
बैठक में जांच के बिंदुओं पर चर्चा
अस्पताल की जांच से पहले समिति की बैठक कमिश्नर कार्यालय में हुई। कमिश्नर चंद्रशेखर ने जांच के बिंदुओं पर चर्चा की। साथ ही कहा कि हर पहलु को बड़ी गंभीरता के साथ देखा जाए। मंगलवार को हुई बैठक में तय किया गया कि अस्पताल का लाइसेंस तुरंत निरस्त कर दिया जाए। यह भी तय किया गया कि शहर के सारे निजी एवं सरकारी अस्पतालों में जरूरी व्यवस्थाओं का ऑडिट किया जाए। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य जबलपुर डॉ. संजय मिश्रा, सयुंक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश जबलपुर आरके सिंह एवं अधीक्षण यंत्री विद्युत सुरक्षा जबलपुर अरविंद बोहरे के अलावा कलेक्टर और अन्य अधिकारी बैठक में शामिल रहे।
सीएमएचओ की एनओसी की जांच
बैठक में कमिश्नर चंद्रशेखर ने कहा कि न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सीएमएचओ की तरफ से जो एनओसी जारी की गई है उसकी जांच भी की जाएगी। बताया जाता है कि इस एनओसी में सभी चीजें ठीक होने की बात कहते हुए एनओसी जारी कर दी गई। अब यह जांच के बाद या बिना जांच के जारी की गई, उसकी तस्दीक की जा रही है।
इस घटना की गंभीरतपूर्वक जांच की जा रही है। कारणों को तलाशा जा रहा है। अस्पताल का निरीक्षण किया गया है। जांच कमेटी लगभग तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। फिलहाल जिले के अस्पतालों में जरूरी व्यवस्थाओं की जांच कराई जा रही है। इसमें जो कमियां मिलेंगी, उन्हें दूर करने के लिए निर्देश जारी होंगे।
बी. चंद्रशेखर, कमिश्नर