इन प्रस्तावों पर नहीं हुआ काम
निवाडग़ंज में नगर निगम के स्वामित्व की जमीन पर 20 करोड़ रुपए की लागत से बहुमंजिला व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स और पार्किंग स्थल विकसित करने की योजना थी। लेकिन, इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ। इसी तरह गुरंदी में लकड़ी बाजार की दुकानों को खाली कराकर बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स विकसित करने का प्रस्ताव वर्ष 2011-12 के निगम के बजट में रखा गया था। बस स्टैंड की खाली हुई जमीन और निगम की कर्मशाला की जमीन पर एक ओर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स विकसित करने का प्रस्ताव था। इस पर भी कोई काम नहीं हुआ।
बॉण्ड से इंदौर में बदली थी सड़कों की तस्वीर
देश में कई नगर निगम बॉण्ड जारी कर प्राप्त होने वाली राशि विकास कार्यों पर खर्च करते हैं। इससे पर्याप्त फंड मिलने से केंद्र और राज्य सरकार पर फंड के लिए निर्भरता कम होती है। इंदौर नगर निगम ने 1999-2000 में सड़कों के निर्माण के लिए म्युनिसिपल बॉण्ड जारी किए थे। विकास कार्यों के लिए इंदौर नगर निगम ने फिर से बॉण्ड जारी करने का प्रस्ताव तैयार किया है।
नगर निगम के स्वामित्व की दुकानों से लगभग 14 लाख रुपए मासिक आय होती है। आय बढ़ाने के लिए पूर्व में कुछ स्थानों पर बहुमंजिला व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने का प्रस्ताव बनाया गया था। नए बाजारों के निर्माण, मौजूदा बाजारों को व्यविस्थत कर आय बढ़ाई जा
सकती है।
दिनेश प्रताप सिंह, बाजार अधीक्षक, नगर निगम