जबलपुर

यहां बन रही अनोखी स्मार्ट सिटी, सरकार का खुला है खजाना, खर्च करने में छूट रहा पसीना

रैंकिं ग में जबलपुर शहर का 47वां नम्बर

जबलपुरFeb 10, 2019 / 01:25 am

shyam bihari

Smart City

स्मार्ट सिटी फं ड का ब्योरा

केंद्र सरकार से मिला फंड-तारीख
02 करोड़-24 फरवरी 2016
86 करोड़, 6 मई 2016
48 करोड़, 17 मई 2016
60 करोड़, 17 मई 2016
196 करोड़ रुपए कुल प्राप्त

राज्य सरकार से प्राप्त फं ड-तारीख
11 करोड़, 6 मई 2016
14 करोड़, 17 मई 2016
75 करोड़, 28 मार्च 2017
100 करोड़, 31 मार्च 2018
200 करोड़ रुपए कुल प्राप्त
400 करोड़ रुपए कुल फं ड मिला
128 करोड़ राशि हुई खर्च
21 प्रोजेक्ट हुए पूरे 75 में से

तीन साल में ये रहा जबलपुर का क्रम
07वां पायदान 2017
21वां पायदान 2018
47वां पायदान 2019

जबलपुर। विकास कार्यों में पिछडऩे से लेकर फं ड के खर्च में भी फिसड्डी रहने के कारण स्मार्ट सिटी रैंकिंग में जबलपुर फिसड्डी साबित हुआ। नगरीय प्रशासन की ओर से जारी देशभर के शहरों की रैंकिं ग में शहर 47वें पायदान पर है। इसका बड़ा कारण केंद्र व राज्य सरकार से प्राप्त फं ड खर्च करने में पिछडऩा और विकास के बड़े कार्यों की योजना शुरू होने में देरी को बताया जा रहा है। ताजा रैंकिं ग में नागपुर पहले पायदान पर है। भोपाल दूसरे व इंदौर 11वें पायदान पर है। स्मार्ट सिटी की रैकिं ग में जबलपुर के इतने पिछडऩे को लेकर सवालिया निशान खड़ा हो गए हैं।
इस आधार पर रैंकिंग
देश के 100 शहरों में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन के आधार पर रैंकिंग की गई है। इसमें जारी किए टेंडर, वर्क ऑर्डर और पूरे हुए विकास कार्यों के लिए अलग-अलग अंक दिए जाते हैं। जारी फंड के इस्तेमाल के लिए भी अंक दिया जाता है। इन सभी अंकों को मिलाकर जिस शहर को जितने अंक मिलते हैं उसके आधार पर रैंकिंग निकाली जाती है।
इन प्रोजेक्ट के शुरू होने पर बढ़ेगी रैंक
400 करोड़ का नर्मदा समृद्धि कॉरिडोर प्रोजेक्ट
400 करोड़ का गारमेंट पार्क

पीपीपी मॉडल पर बड़े प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए इंदौर व भोपाल की तरह पार्टनर नहीं मिले। इसके कारण उनकी शुरुआत में देर हुई। एबीडी एरिया में जमीन का केवल रहवासी था, मास्टर प्लान में अब उसे मिश्रित कर दिया है। इसके कारण तेजी से विकास हो सकें गे। बड़े प्रोजेक्ट्स में काम शुरू होने पर शहर की रैंकिं ग बेहतर होगी।
जीएस नागेश, अपर आयुक्त, नगर निगम, सीइओ, स्मार्ट सिटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.