scriptशक न हो इसलिए पंप पर डीजल-पेट्रोल की चोरी | theft of diesel-petrol, petrol pump jabalpur,Food department raids | Patrika News

शक न हो इसलिए पंप पर डीजल-पेट्रोल की चोरी

locationजबलपुरPublished: Jan 25, 2020 12:53:08 pm

Submitted by:

gyani rajak

खाद्य विभाग का छापा, टैंकर और ईंधन की कीमत 25 लाख रुपए
 

petrol pump

The Food Department on Friday caught the theft of diesel and petrol from a tanker heading for Dindori district at a petrol pump in Maharajpur bypass.

जबलपुर. खाद्य विभाग ने शुक्रवार को महाराजपुर बायपास में एक पेट्रोल पम्प पर डिंडोरी जिले के लिए जा रहे टैंकर से डीजल और पेट्रोल की चोरी पकड़ी। टैंकर का चालक कम्पार्टमेंट के ढक्कन को लकड़ी के गट्टे से ऊपर उठाकर उसमें पाइप लगाकर जऱीकैन में डीजल निकाल रहा था। इस दौरान करीब 20 हजार लीटर ईंधन जब्त किया गया। टैंकर और पेट्रोल-डीजल की कीमत करीब 25 लाख रुपए है। विभाग ने पेट्रोल पम्प संचालक, टैंकर के ड्राइवर एवं मालिक पर प्रकरण दर्ज किया।

महाराजपुर बायपास स्थित श्रीदेव पेट्रोलियम पेट्रोल पम्प पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने छापा की कार्रवाई की। यहां खड़े टैंकर नम्बर एमपी 17 एचएच 4523 को जब्त किया। टैंकर में 15 हजार लीटर डीजल और 5 हजार लीटर पेट्रोल भरा हुआ था। विभाग की टीम जब पेट्रोल पम्प पहुंची तो टैंकर चालक विपिन दहिया टैंकर के कम्पार्टमेंट के टक्कन में पाइप लगाकर जऱीकैन में डीजल निकाल रहा था। उससे पूछा गया तो टैंकर रीवा के तत्पर पेट्रोलियम का बताया।

चालक ने अधिकारियों को बताया कि भिटौनी स्थित तेल डिपो से डीजल-पेट्रोल भरकर उसे डिंडोरी जिले के शहपुरा ले जाया जा रहा था, लेकिन वहां न जाकर श्रीदेव पेट्रोलियम पेट्रोल पम्प पर आ गया। अधिकारियों ने जब श्रीदेव पेट्रोलियम पेट्रोल पम्प के स्टॉक की जांच की तो उसमें भी गड़बड़ी मिली। इसलिए पम्प का 2259 लीटर पेट्रोल भी जब्त कर लिया।

तीनों पर प्रकरण दर्ज
इस मामले में श्रीदेव पेट्रोलियम के संचालक राजेश सोनकर, टैंकर चालक विपिन दहिया तथा टैंकर मालिक अमर वर्मा के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई में जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएनएच खान, सहायक आपूर्ति नियंत्रक संजय खरे, सुधीर दुबे तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संजीव अग्रवाल शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो