जबलपुर

Breakig तो फिर बैकिंग की बिजली से होगी सप्लाई

प्रदेश में मांग बढऩे पर बैंकिंग की गई बिजली ली जाएगी वापस

जबलपुरOct 15, 2020 / 06:14 pm

virendra rajak

Electricity

जबलपुर, बारिश के दौरान प्रदेश के जल विद्युत गृह जहां फुल लोड पर चले, वहीं ताप विद्युत गृहों समेत अन्य से भी जमकर उत्पादन हुआ। यही कारण था कि इस वर्ष भी बिजली की अच्छी बैकिंग चारों प्रदेशों में की गई। बिजली की वापसी के लिए शेड्यूल भी तैयार कर लिया गया है। रबी सीजन के लिए बैकिंग की गई बिजली दिसंबर से फरवरी के बीच वापस ली जा सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि पिछलें वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी दिसंबर से फरवरी के बीच बिजली की मांग सर्वाधिक होगी और इस दौरान बैङ्क्षकग की गई बिजली ली जाएगी।
बैंकिंग एक नजर में
बैकिंग की जाती है- मार्च से अक्टूबर तक
पसी- नवम्बर से फरवरी अंत तक
यहां की जा रही हैं बैंकिंग- उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और छत्तीसगढ़
इस वर्ष बैंकिंग- 450 करोड़ यूनिट लगभग
इसलिए की जाती हैं बैंकिंग
मार्च से अक्टूबर तक प्रदेश में बिजली की मांग में कमी रहती है। इस दौरान मांग के अनुरूप अधिक उत्पादन होता है। इसके चलते प्रदेश में उत्पादित होने वाली बिजली को विभिन्न प्रदेशों में बैंकिंग के माध्यम से भेजा जाता है। यह इसलिए किया जाता है, ताकि रबी सीजन में आवश्यकता पडऩे पर बिजली वापस ली जा सके। हाल ही में जब प्रदेश में बिजली की मांग का ग्राफ बढ़ा, तो बैकिंग की गई बिजली वापस ली गई।
पिछले रबी सीजन में बैकिंग से मिली बिजली
-31 दिसम्बर 2019 प्रदेश में बिजली की मांग 14326 मेगावॉट
बिजली बैंकिंग से – 2282 मेगावॉट
-28 जनवरी 2020 को प्रदेश में बिजली की मांग 14415 मेगावॉट
बिजली बैंकिंग से-1,973 मेगावॉट
शेड्यूल के पहले ली जा सकती है वापस
जानकारी के अनुसार बैकिंग की गई बिजली कब वापस होगी, इसक शेड्यूल पूरी तरह से तय होता है। लेकिन यदि प्रदेश में एकाएक डिमांड बढ़ी, तो तय शेड्यूल के पूर्व भी बैंकिग की गई बिजली वापस ली जा सकती है।
28 जनवरी को कहां कितनी थी मांग मांग-
-मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी (इंदौर व उज्जैन सम्भाग) 6,030 मेगावॉट
-मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी (भोपाल व ग्वालियर सम्भाग) 4,672 मेगावॉट
-मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी (जबलपुर सागर व रीवा सम्भाग) 3,713 मेगावॉट
28 जनवरी को तोड़ा था रिकॉर्ड
बिजली की मांग ने 28 जनवरी 2020 को मांग का रिकॉर्ड तोड़ा था। प्रदेश के इतिहास में बिजली की अधिकतम मांग 28 जनवरी की सुबह 14,415 मेगावॉट पर पहुंची। मांग का रिकॉर्ड टूटा, तो बैङ्क्षकग की गई बिजली वापस ली गई थी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.