scriptइन बूथों से तय होगी नई सरकार, बंपर वोटिंग ने बढ़ाई उम्मीदवारों की धड़कनें | these booth will be the gamechanger in lok sabha election 2019 | Patrika News

इन बूथों से तय होगी नई सरकार, बंपर वोटिंग ने बढ़ाई उम्मीदवारों की धड़कनें

locationजबलपुरPublished: May 04, 2019 06:41:36 pm

Submitted by:

abhishek dixit

इन बूथों से तय होगी नई सरकार, बंपर वोटिंग ने बढ़ाई उम्मीदवारों की धड़कनें

Loksabha Election

Loksabha Election

जबलपुर. 29 अप्रैल को जबलपुर लोकसभा सीट पर बंपर वोटिंग हुई। कई बूथ तो ऐसे थे जहां मतदान प्रतिशत 90 फीसदी से भी ज्यादा था। ऐसे में उम्मीदवारों की भी धड़कनें तेज है कि इस बार जनता ने किसे चुना है। भाजपा-कांग्रेस तो अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही है, लेकिन तस्वीर तो 23 मई को ही साफ होगी।

जिले में 2128 मतदान केंद्रों पर 29 अप्रैल को मतदाता अपनी ताकत दिखा चुके हैं। इसमें 11 बूथ खास हैं। 90 प्रतिशत से अधिक मतदान वाले इन मतदान केंद्रों पर पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी दिखायी है। जिले में सबसे अधिक मतदान केंट विधानसभा अंतर्गत रानी अवंतीबाई वार्ड में बूथ क्रमांक 186 पर हुआ। यहां 94 प्रतिशत के अधिक लोगों ने मतदान का रेकॉर्ड बनाया।

लोकसभा के आठों विधानसभा की बात करें तो सिहोरा में सबसे अधिक 74.80 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां के तीन बूथों पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान वाले केंद्र 201 सरदा की बात करें तो यहां 325 मतदाताओं में 301 लोकतंत्र की निशान लगवाने बूथों तक पहुंचे। इसमें भी खास ये है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने बढ़चढ़कर मतदान किया। 150 महिलाओं में 141 ने मतदान किया।

जिले में बरगी विधानसभा दूसरे नम्बर पर रहा, जहां 73 प्रतिशत से अधिक लोगों ने मतदान किया। यहां के दो बूथों पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। सबसे अधिक मतदान 284 सर्रई में 93.90 प्रतिशत हुआ। यहां 754 मतदाताओं में 708 बूथ तक पहुंचे। इसमें महिलाओं की संख्या 323 है।

पनागर विधानसभा तीसरे नम्बर पर रहा। यहां 306 मतदान केंद्रों पर कुल 2.49 लाख मतदाताओं में 1.81 लाख वोटिंग करने पहुंचे। यहां के भी तीन बूथों पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। सबसे अधिक मतदान बूथ क्रमांक 241 छतरपुर में हुआ। यहां 506 मतदाताों में 472 वोट करने पहुंचे थे।

पाटन विधानसभा में 72.10 प्रतिशत वोटिंग हुई, जो जिले में चौथे नम्बर पर रहा। यहां के दो बूथों पर 90 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई। बूथ क्रमांक 131 कटंगी में 570 मतदाताओं में 91.58 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। यहां 242 पुरुषों की तुलना में 280 महिलाएं वोट करने पहुंची। अधिक वोट कर मतदाताओं ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सुना दिया है। अब 23 को इवीएम खुलने पर रिजल्ट आएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो