तीन वॉशिंग पिट
रेलवे स्टेशन के सिहोरा छोर पर ट्रेनों के रैक की धुलाई और सफाई के लिए तीन वॉशिंग पिट बनाए गए हैं। तीन पिट पर ट्रेनों के 24 डिब्बों वाले रैक की सफाई होती है। यहां मंडल से चलने वाली 14 ट्रेनों की नियमित रूप से सफाई की जाती है। इसमें एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनों के रैक भी शामिल हैं।
ये थे हालात
मंगलवार दोपहर एक वाशिंग पिट पर दयोदय एक्सप्रेस और दूसरे पर अमरावती एक्सप्रेस के रैक खड़े थे। अमरावती एक्सप्रेस के रैक की सफाई-धुलाई हो चुकी थी। इसके बावजूद डिब्बों के दरवाजों पर दाग-धब्बे नजर आ रहे थे। दयोदय एक्सप्रेस की सफाई हो रही थी। जिन रैक की सफाई हो चुकी थी, उनकी खिड़कियों पर धूल जमा थी।
दिखाने को रखे थे कैमिकल- पिट के शुरुआत में केमिकल की बॉटल रखी हुई थी, लेकिन इसका उपयोग धुलाई में नहीं किया जा रहा था। वाइपर मशीन भी नहीं चलाई जा रही थी, जबकि रेलवे ने रैक को मैकेनाइज्ड क्लीनिंग से जोड़ा है।
ट्रेनों के रैक की सफाई-धुलाई देखने के लिए ड्राइव चलाई गई थी। कमियों को दूर करने के लिए कहा गया है। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
देवेश सोनी, डीसीएम, जबलपुर रेल मंडल