Breaking सिपाही कर रहा था गश्त, घर में हो गई चोरी, एमपी में यहां का है मामला
शहपुरा थाना क्षेत्र की घटना, अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज
जबलपुर
Published: May 11, 2022 08:17:27 pm
जबलपुर, शहपुरा थाना क्षेत्र में पदस्थ एक सिपाही मंगलवार रात रात्रिकालीन गश्त ड्यूटी पर था, इस दौरान चोरों ने उसके सूने घर को निशाना बना लिया। आरोपियों ने सिपाही के घर का ताला तोड़ा और अंदर से नकद 80 हजार रुपए समेत अन्य सामान पार कर दिया। बुधवार को मामले की रिपोर्ट शहपुरा थाने में दर्ज कराई गई। सिपाही के घर में चोरी की वारदात ने शहपुरा पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार शहपुरा थाने में सिपाही दीपक धानी पदस्थ है। वह वार्ड नम्बर दो में रहता है। मंगलवार को उसने पिता के इलाज के लिए बैंक से एक लाख रुपए निकाले। 20 हजार रुपए खर्च हुए। बाकी के 80 हजार रुपए उसने घर में रख दिए। वह पिता को गांव छोड़ आया। इसके बाद घर में ताला लगाकर मंगलवार रात वह ड्यूटी पर चला गया। इस दौरान चोरों ने उसके घर का ताला तोड़ा और अंदर से नकदी 80 हजार रुपए चोरी कर लिए।
इलाज कराने चेन्नई गए रिटायर्ड फैक्ट्रीकर्मी के घर चोरी
जबलपुर, इलाज कराने चेन्नई गए एक रिटायर्ड फैक्ट्रीकर्मी के सूने घर का ताला तोडकऱ चोरों ने जेवरात और नकदी पार कर दी। वारदात तीन मई की रात हुई। शहर लौटने के बाद रिटायर्ड फैक्ट्रीकर्मी ने मंगलवार को मामले की रिपोर्ट रांझी थाने में दर्ज कराई। रांझी पुलिस ने बताया कि सिद्धी विनायक कॉलोनी निवासी रामकुमार बख्शी (62) वीकल फैक्ट्री के रिटायर्ड कर्मचारी है। 12 अप्रेल को वह अपनी आंख का इलाज कराने के लिए चेन्नई चले गए थे। इस दौरान उन्होंने घर की चाबी पड़ोस में रहने वाले महेश ठाकुर को दे दी थी। जिससे घर की देखरेख हो सके। तीन मई की रात चोरों ने बख्शी के घर का ताला तोड़ा और अंदर से चार हजार रुपए नकद समेत सोने के एक जोड़ी कंगन, झुमके, चांदी की करधन, नौ जोड़ी पायल, कड़े, बिछिया, चांदी के गिलास कटोरी समेत अन् सामान चोरी कर लिया। चार मई को जब बख्शी के घर के बाहर लगे पौधों में पानी डालने वाली केशर बाई वहां पहुंची, तो घर का ताला टूटा देख महेश को जानकारी दी। जिसके बाद महेश ने बख्शी को बताया। सूचना पर बख्शी शहर लौटे और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पांच क्विंटल लोहा चोरी
जबलपुर, रांझी के मस्ताना चौक निवासी एक व्यक्ति के निर्माणाधीन घर से पांच क्विंटल लोहा चोरी कर लिया गया। मामले की रिपोर्ट पीडि़त ने मंगलवार रात रांझी थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि मस्ताना चौक निवासी रवि गुप्ता के एक घर ग्रीन मोहनिया में बन रहा है। जहां उसने 13 क्विंटल लोहा गिरवाया था, उसमें से पांच क्विंटल लोहा चोरी कर लिया गया।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
