Breaking News गजब चोर, कार से पहुंचे, लाखों के जेवरात चुराए, फिर आपस में बांटे
जबलपुरPublished: Feb 23, 2023 06:44:57 pm
तीन आरोपी गिरफ्तार, गोराबाजार पुलिस की कार्रवाई
जबलपुर, कार से चार चोर गोराबाजार के कजरवारा पहुंचे। वहां एक सूने घर का ताला तोड़ा और जेवरात व नकदी उड़ा ली। चारों ने जेवरात व नकदी आपस में बांट ली थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक अन्य की तलाश की जा रही है। आरोपियों से चोरी किए गए 165 ग्राम सोने के 877 ग्राम चांदी के जेवरात व वारदात में प्रयुक्त कार जब्त कर ली गई है।