जबलपुरPublished: Jul 29, 2023 03:34:21 pm
Faiz Mubarak
दुश्मन के छक्के छुड़ा देगा थाउजेंड पाउंडर बम, सर्जिकल स्ट्राइक में थी इस बम की अहम भूमिका।
धरती हिला देने वाले थाउजेंड पाउंडर बम की बॉडी को विकसित करने में ग्रे आयरन फाउंड्री (जीआइएफ) ने कामयाबी हासिल की है। पांच बम के प्रोटोटाइप को रक्षा कंपनी यंत्र इंडिया लिमिटेड के सीएमडी राजीव पुरी ने शुक्रवार को फाउंड्री से आयुध निर्माणी खमरिया भेजा।