scriptroad accident-सडक़ हादसों में शिक्षिका सहित तीन की मौत, आठ घायल | Three killed, eight injured in teacher's road accident | Patrika News

road accident-सडक़ हादसों में शिक्षिका सहित तीन की मौत, आठ घायल

locationजबलपुरPublished: Jul 28, 2019 01:51:58 pm

Submitted by:

santosh singh

पाटन थानांतर्गत तिलगवां में डम्पर ने जीप को मारी टक्कर, तो दो मौतें अधारताल और कुंडम में बाइक व ट्रक की टक्कर से

हादसे का शिकार बनी जीप

हादसे का शिकार बनी जीप

जबलपुर. तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते हुए सडक़ हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में एक शिक्षिका तो दो युवक हैं। सबसे बड़ा हादसा पाटन थानांतर्गत तिलगवां रोड पर हुआ। जहां डम्पर व जीप की टक्कर में शिक्षिका की मौत हो गयी तो चालक सहित सात लोग घायल हो गए। वहीं अधारताल और कुंडम में ट्रक व बाइक की टक्कर में दो मौतें हुईं। तीनों ही हादसों के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

डम्पर की टक्कर के बाद इस तरह जीप में फंसीं शिक्षिकाएं
IMAGE CREDIT: patrika

जीप से घर लौट रही शिक्षिकाएं हुईं घायल
पाटन टीआई शिवराज सिंह ने बताया कि शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाली महिला शिक्षिका एक साथ जीप एमपी 20 जे 5623 को बुक कर रोज स्कूल आते-जाते हैं। शनिवार को चालक रिछाई निवासी मूरत सिंह जीप में सात महिला शिक्षिकों को लेकर जबलपुर आ रहा था। तिलगवां गांव के पास जबलपुर से मरम्मत कराकर लौट रहे डम्पर एमपी 20 एचबी 4826 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में घायल सर्रापीपर रांझी निवासी अंजना इक्का की मौत हो गई।

घायल शिक्षिकाएं
IMAGE CREDIT: patrika

ये हुए घायल
हादसे में उखरी निवासी सरोज नामदेव, बेलबाग टोरिया निवासी दुर्गा बेन, गढ़ा फाटक निवासी सुलेखा नामदेव, यादव कॉलोनी निवासी रश्मि रैकवार, हाथीताल कॉलोनी निवासी निशा विश्वकर्मा, रांझी निवासी अलका शुभम घायल हैं। हादसे के बाद डम्पर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सका।

ट्रक की टक्कर से घायल अमित
IMAGE CREDIT: patrika

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
अधारताल थानांतर्गत खजरी-खिरिया बाइपास पर शनिवार रात 9.30 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने शव को रखकर प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान संगम कॉलोनी निवासी अखिलेश झारिया और घायल वहीं का अमित है। दोनों घर से बाइक से निकले थे। खजरी खिरिया बाइपास पर रोड क्रॉस करते समय तिलवारा की ओर जा रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।

घर से निकला युवक की रास्ते में दर्दनाक मौत
IMAGE CREDIT: patrika

उधर, कुंडम में ट्रक में पीछे से घुसी बाइक, युवक की मौत
कुंडम स्थित गोलू ढाबा के सामने शुक्रवार रात ट्रक चालक की लापरवाही से बाइक सवार 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि भौकादेवरी निवासी किशोर प्रसाद झारिया उचेहरा में सहायक शिक्षक हैं। शुक्रवार को उनका बेटा तरुण उर्फ पीटू झारिया (24) नई बाइक लेकर पेट्रोल भराने जा रहा था। रात 11 बजे वह गोलू ढाबा के पास पहुंचा, तभी जबलपुर की ओर जा रहे ट्रक यूपी 70 सीटी 0889 के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे तरुण बाइक सहित ट्रक के पीछे घुस गया। जिससे उसकी मौत हो गयी।

 

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो