scriptये शातिर आंख में मिर्च पाउडर डालकर लूट लेते हैं | Three robbers arrested in Jabalpur | Patrika News

ये शातिर आंख में मिर्च पाउडर डालकर लूट लेते हैं

locationजबलपुरPublished: Mar 31, 2019 05:45:04 pm

Submitted by:

santosh singh

ऑख में मिर्च डालकर, मोबाईल एवं नगदी रूपये छीनने वाले तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

जबलपुर । पनागर पुलिस ने ऑख में मिर्च डालकर, मोबाईल एवं नगदी रूपये छीनने वाले तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर निमिष अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा लूट, नकबजनी एवं वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के दिए गए निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेश कुमार त्रिपाठी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल कौशल सिंह, के निर्देशन मे थाना प्रभारी पनागर डॉ रविन्द्र वर्मा (भा.पु.से.) के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ऑख मे मिर्ची झोंक कर मोबाईल एवं नगदी रूपये छीनने वाले 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है।

news fact-

गिरफ्तार आरोपी-

1-रोहित केवट पिता सुनील केवट उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम देवरी स्टेशन रोड बजरंग वार्ड पनागर 2- गगन गोटिया पिता मंगल प्रसाद गोटिया उम्र 18 वर्ष निवासी बजरंग वार्ड देवरी पनागर

3- रोहित शर्मा पिता स्व. गौरीशंकर शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी देवरी बजरंग वार्ड पनागर

जप्त सामग्री- 3 मोबाईल, नगदी 600 रूपये तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल।

दर्ज प्रकरण-

थाना पनागर -अपराध क्रमांक, 194/19धारा 394 भा.द.वि.

थाना पनागर -अपराध क्रमांक, 273/19 धारा 392 भा.द.वि.

थाना गोसलपुर-अपराध क्रमांक, 162/18 धारा 392 भा.द.वि.

आंख मे मिर्च झोक कर छीनना स्वीकार किये

विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर संदेही रोहित केवट, गगन गोटिया, रोहित शर्मा को पकडा गया, सघन पूछताछ की गयी तो पनागर अन्तर्गत दो तथा गोसलपुर में बुढागर तालाब बरेजा के पास मोबाईल एवं नगदी रूपये आंख मे मिर्च झोक कर छीनना स्वीकार किये। आरोपियो के कब्जे से 3 छीने हुये मोबाईल, नगदी 600 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त की गयी है।

उल्लेखनीय है कि उपरोक्त लूट की घटनाओ के सम्बंध में थाना पनागर मे 28 मार्च को इंद्रजीत बर्मन उम्र 29 वर्ष निवासी उर्दुआ खुर्द पनागर तथा 1 मार्च को राजतिलक पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी गॉधी वार्ड पनागर ने एवं थाना गोसलपुर में 29 मार्च को आशीष पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी उमरिया कैलवास गोसलपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो