जबलपुर

Devika murder case:तीन संदेहियों को फिर पुलिस ने उठाया, अब नहीं मिला सुराग

देविका हत्याकांड पूर्व में भी पुलिस कर चुकी है पूछताछ

जबलपुरFeb 29, 2020 / 11:44 am

santosh singh

devika

जबलपुर. तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित भैरव नगर से 16 जनवरी की रात अगवा कर डेढ़ वर्षीय देविका की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन संदेहियों को पूछताछ के लिए उठाया है। तीनों संदेहियों से पुलिस पूर्व में भी पूछताछ कर चुकी है, लेकिन तब तीनों से कुछ नहीं उगलवा पाई थी। तीनों ही संदेहियों से पीडि़त परिवार की रंजिश की बात सामने आई है।
तीनों संदेहियों में एक सीरियल किलर
पुलिस सूत्रों के अनुसार संदेहियों में एक सीरियल किलर भी शामिल हैं। एक आरोपी पीडि़त परिवार के घर से चंद कदम की दूरी पर रहता है। उसके घर के पास से ही पुलिस ने देविका के गल्ब्स जब्त किए थे। तीसरे संदेही से पीडि़त परिवार की रंजिश है और उसने पूर्व में धमकी भी दी थी। पुलिस तीनों ही संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। एक संदेही को देविका के गायब होने वाली रात आसपास देखे जाने का भी दावा किया गया था, हालांकि पुलिस की जांच में इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी।
सर्विलांस की मदद से भी जांच
पुलिस इसके अलावा वारदात स्थल वाले टावर लोकेशन पर वारदात के समय सक्रिय रहे मोबाइल नम्बरों को भी एक-एक कर खंगालने में जुटी है। ऐसे लगभग 250 से अधिक मोबाइल नम्बर वहां सक्रिय मिले थे। अब इन नम्बरों को एक-एक कर क्रॉस चेक किया जा रहा है।
ये है मामला
16 जनवरी की रात मां प्रीति और पिता सोनू के साथ सोते समय डेढ़ वर्षीय देविका को अगवा कर लिया गया। 26 फरवरी को उसकी लाश घर से 800 मीटर दूर पहाड़ी स्थित कुएं में मिली। उसके गले में नायलान की रस्सी से पत्थरों से भरी 15 किलो वजनी बोरी बांधकर फेंका गया था। पीएम रिपोर्ट में बताया गया कि उसे जीवित अवस्था में कुएं में फेंका गया था। अपहरण, हत्या के इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस अब तक कोई क्लू नहीं ढूंढ़ पाई है।

Home / Jabalpur / Devika murder case:तीन संदेहियों को फिर पुलिस ने उठाया, अब नहीं मिला सुराग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.