script#TikTok रेलवे ट्रैक पर लेटकर बना रहा था टिकटोक वीडियो, फिर हुआ यह दर्दनाक हादसा | #TikTok was making Tiktok video lying on railway track | Patrika News

#TikTok रेलवे ट्रैक पर लेटकर बना रहा था टिकटोक वीडियो, फिर हुआ यह दर्दनाक हादसा

locationजबलपुरPublished: Oct 31, 2019 07:40:22 pm

Submitted by:

virendra rajak

निजी अस्पताल में है भर्ती, जीआरपी ने शुरू की जांच

TikTok

TikTok

जबलपुर. मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक छह पर गुरुवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने कटनी की ओर से आ रही महाकौशल एक्सप्रेस के सामने छलांग लगा दी। वह ट्रैक पर गिरा और उसका बायां कंधा टे्रन की चपेट में आ गया। इससे हाथ कांधे से कटकर अलग हो गया। घटना के बाद वह निजी अस्पताल पहुंच गया। वहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जीआरपी एसआई यदुवंश मिश्रा ने बताया कि मोहरिया निवासी अनवर शाह (22) सुबह लगभग सवा 11 बजे साथी मोहम्मद शहिद, मोहम्मद राशिद व शब्बीर शाह के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचा। उसने कटनी जाने के लिए चार टिकट लीं। उन्हें महामाया एक्सप्रेस से कटनी पेशी पर जाना था। सभी प्लेटफॉर्म क्रमांक छह पर मौजूद थे तभी कटनी की ओर से लबभग 11.30 बजे महाकौशल एक्सप्रेस आ रही थी। ट्रेन के करीब पहुंचते ही अनवर ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। वहां मौजूद ट्रॉली चालक अमित मिश्रा ने उसे आवाज देकर हटने को कहा, लेकिन अनवर तक आवाज नहीं पहुंच पाई और वह ट्रैक पर गिर गया। पहिए की चपेट में आकर उसका हाथ कटकर अलग हो गया।
हाथ छोड़ भाग गया अस्पताल
अनवर दहशत में आ गया। उसने ट्रैक पर ही हाथ छोड़ा और वहां से दौड़ लगा दी। वह सीधे रेलवे पुल क्रमांक दो स्थित निजी अस्पताल पहुंचा। वहां उसे भर्ती कर लिया गया। इधर मौके पर जीआरपी पहुंची। आसपास युवक की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। उसके बाद अनवर के कटे हाथ को जब्त किया गया। घटना के कुछ समय बाद निजी अस्पताल ने जीआरपी का इंटीमेशन दी। इसके बाद जीआरपी ने जांच शुरू की। जीआरपी ने अनवर के साथियों के बयान लिए, तो उन्होंने बताया कि अनवर ट्रेन के सामने कब कूदा इसकी जानकारी उन्हें नहीं।
फैली अफवाह
घटना के बाद प्लेटफॉर्म पर अफवाह फैल गई कि युवक टिकटॉक वीडियो बना रहा था। वह ट्रैक पर लेटा था, तभी ट्रेन आ गई। हालांकि, जीआरपी ने वीडियो बनाने जैसी किसी भी बात से इनकार किया है।
वर्जन
अनवर ने ट्रेन के सामने छलांग लगाई। इस कारण उसका हाथ कटा। घटना के प्रत्यक्षदर्शी ट्रॉली चालक अमित मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है। वह कटनी पेशी पर जाने के लिए स्टेशन पहुंचा था।
-मंजीत सिंह, थाना प्रभारी, जीआरपी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो