scriptकोरोना वायरस लॉकडाउन में टिकटॉक और मूवी वॉचिंग ने बढ़ाया डाटा का बजट | TikTok and movie watch increased data budget in Corona virus | Patrika News

कोरोना वायरस लॉकडाउन में टिकटॉक और मूवी वॉचिंग ने बढ़ाया डाटा का बजट

locationजबलपुरPublished: Apr 07, 2020 11:22:03 am

Submitted by:

Lalit kostha

कोरोना वायरस लॉकडाउन में टिकटॉक और मूवी वॉचिंग ने बढ़ाया डाटा का बजट
 

Tiktok Donate Medical Protective Suits, Masks worth 100 Crore

Tiktok Donate Medical Protective Suits

जबलपुर। लॉकडाउन के कारण अचानक से लोगों की डाटा की डिमांड में बढ़ोत्तरी आ गई है। पहले जहां लोगों का काम 1 से 1.5 जीबी के बीच हो जाया करता था, वहीं अब लॉकडाउन में इसकी मांग में इजाफा हो चुका है। क्योंकि लॉकडाउन के कारण लोग घरों में ही रह रहे हैं और इंटरनेट का उपयोग ज्यादा कर रहे हैं। अधिक इंटरनेट के उपयोग के कारण वे एक्सट्रा टॉपअप और बूस्टर भी ले रहे हैं।

लॉकडाउन के कारण डेढ़ जीबी डाटा भी पड़ रहा है कम

युवा वर्ग अधिक शामिल
शहर में सबसे ज्यादा मोबाइल डाटा की खपत युवाओं के बीच देखी जा रही है। वे जहां टिकटॉक चलाने और यूट्यूब वॉचिंग में सबसे ज्यादा मोबाइल डाटा खर्च कर रहे हैं, वहीं मूवी वॉचिंग में भी 1 से 2 जीबी तक का इंटरनेट खत्म हो रहा है। उनका कहना है कि लॉकडाउन में ऑफिस भी बंद है और आउटिंग भी। ऐसे में एंटरटेंमेंट के लिए सिर्फ इंटरनेट ही आसरा बचा हुआ है।

 

Tiktok Love Story

लेडीज की डिमांड रेसिपी वीडियोज
सिटी लेडीज का कहना है कि इंटरनेट पर वे हर दिन एक नई रेसिपी सीख रही हैं, ताकि बच्चों को लॉकडाउन के दौरान कुछ नया सिखा कर खिला सके। लॉकडाउन के दौरान बच्चे बाहरी फूड को मिस न करें, इसके लिए वे तरह की डिशेज को घर पर ही बनाकर सर्व कर रहे हैं।

एक्स्ट्रा टॉपअप करवा रहे
सिटीजन का कहना है कि एक्स्ट्रा टॉप अप भी इन दिनों करवाना पड़ रहा है। इसके साथ ही पोस्टपैड ग्राहकों द्वारा भी स्पेशल बूस्टर लिए जा रहे हैं। ऐसे में मोबाइल डाटा का खर्च लोगों पर अधिक हो चुका है। ऐसे में लगभग लोगों का यूजिंग डाटा में 50 फीसदी का और इजाफा हुआ है।

इनमें सबसे ज्यादा खपत
टिकटॉक 45%
यू-ट्यूब 28%
इंटरनेट सर्फिंग 11%
डाउनलोडिंग 10%
शेयरिंग 06%


आमतौर पर 1 जीबी इंटरनेट में काम हो जाया करता था, लेकिन लॉकडाउन के कारण 1 जीबी डाटा पूरा खत्म हो जाता है।
– अमन रतन

लॉकडाउन में पूरा दिन इंटरनेट पर निकल रहा है। टीवी पर भी अधिक समय तक बैठा नहीं जा सकता, सर्फिंग ज्यादा है।
– दीप्ति वैद्य

टिकटॉक और यू-ट्यूब पर वीडियो देखने में सबसे से ज्यादा इंटरनेट खत्म हो रहा है। ऐसे में इंटरनेट के पैकेज भी बढ़ गए।
– अपूर्व केसरवानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो