script

traffic-चौराहे बनेंगे स्मार्ट जंक्शन, ऑटोमैटिक डायवर्ट होगा रूट

locationजबलपुरPublished: Jul 01, 2019 05:02:44 pm

Submitted by:

santosh singh

ट्रैफिक सुधारने की कवायद : अत्याधुनिक संसाधनों से लैस होंगे चौराहे

Disrupted city traffic system, long lines of vehicles engaged

Disrupted city traffic system, long lines of vehicles engaged

जबलपुर. शहर के चौराहों को स्मार्ट जंक्शन बनाने के लिए एडाप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (एटीसीएस) की कवायद जारी है। शहर के अगले चौराहे पर हादसा होने या अन्य कोई रुकावट होने पर सिग्नल रूट डायवर्ट कर देगा। स्मार्ट जंक्शन के लिए 27 करोड़ रुपए से इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत 16 चौराहों को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस किया जा रहा है।
हाई पावर सेंसर वाहनों की संख्या रीड करेंगे
अभी यह सिस्टम नोएडा, रांची, कानपुर दिल्ली, मुम्बई, ठाणे, अहमदाबाद में लागू है। शहर के चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल वाहनों की संख्या देखकर रूट बदलने के लिए सिग्नल कोर एरिया ग्रीन करेंगे। इनमें लगे हाई पावर सेंसर वाहनों की संख्या रीड करेंगे। गूगल मैप रियल टाइम कंजक्शन की जानकारी देगा, जिससे वाहन चालक जाम में फंसे बिना दूसरे मार्ग से जा सकेंगे।
सेंसर से लैस होंगे सिग्नल
आधुनिक तकनीक वाले ट्रैफिक सिग्नल में ग्रीन और रेड लाइट का समय निर्धारित नहीं करना पड़ेगा। ट्रैफिक सिग्नल पर वाहनों की संख्या के अनुसार सिग्नल बदलेगा। वर्तमान में ट्रैफिक सिग्नल पर एक निश्चित समय के लिए लाइट जलती रहती है। रेड लाइट होने पर सिग्नल 90 सेकंड तक जलता है, चाहे वहां वाहन हो या नहीं। इससे लोगों को कई बार अनावश्यक रूप से ट्रैफिक सिग्नल पर रुकना पड़ता है। नए सिस्टम में सिग्नल तभी रेड होगा, जब तक वाहनों की संख्या अधिक नहीं होगी।

अभी ये हुआ
रेडलाइट जम्प, ऑटोमैटिक नम्बर रीडर : तीन पत्ती, ब्लूम चौक, पेंटीनाका, बल्देवबाग चौक, रानीताल, दमोहनाका, गोहलपुर, रद्दी चौकी।
स्पीड कैमरे लगाए : नागपुर हाइवे, डुमना
एंट्री यूनिट : धनवंतरि नगर
यहां चल रहा काम : कलेक्ट्रेट चौराहा, कटंगा, लेबर चौक, बंदरिया तिराहा, विजन महल, तैय्यब अली पेट्रोल पम्प चौराहा।
………………………………………….
चंडाल भाटा में है सेंटर
चंडाल भाटा में 27 करोड़ की लागत से कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। यहां से शहर के चौराहों की ट्रैफिक सिस्टम की मॉनिटरिंग की जा रही है।
– कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर में वीडियो सर्विलांस, पुलिस सर्विलांस को कनेक्ट किया जा रहा है
– पूर्व से संचालित सिटी बस, ट्रेनों, मौसम की ऑनलाइन मॉनीटरिंग होगी
ये है खास
– इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम
– रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन
– ऑटोमेटिक नम्बर प्लेट रिकग्निशन
– स्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन सिस्टम
– स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम
– चोरी के वाहन ट्रैक होंगे
– पीए सिस्टम से संदेश प्रसारित होगा
ये होगा लाभ
– ट्रैफिक व्यवस्था में होगा बदलाव
– नियम तोडऩे वालों को इ-चालान भेजा जा रहा है
– सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगा शहर
– अपराधों में कमी आएगी
– गंतव्य स्थान पर पहुंचने से पहले पार्किंग में उपलब्ध जगह की जानकारी मिलेगी

ट्रेंडिंग वीडियो