scriptस्पेशल ट्रेनों की टूटी गति, श्रमिक भी हो रहे हलाकान | Trains arriving late in Jabalpur | Patrika News

स्पेशल ट्रेनों की टूटी गति, श्रमिक भी हो रहे हलाकान

locationजबलपुरPublished: May 23, 2020 08:54:03 pm

Submitted by:

prashant gadgil

जबलपुर में घंटों लेट पहुंच रहीं ट्रेनें

Railways will run special trains on Holi festival

Railways will run special trains on Holi festival

जबलपुर . अब श्रमिक स्पेशल ट्रेनें भी रुलाने लगीं हैं। इससे सबसे ज्यादा परेशानी उसमें सवाल मजदूरों को हो रही है। साथ ही प्रशासनिक अमला भी परेशान हो रहा है। लॉकडाउन के दौरान पूरे देश से उत्तर भारत और बिहार की ओर ट्रेनों का तांता लगा हुआ है। रोजाना सैकड़ों ट्रेनें हजारों श्रमिकों को लेकर पहुंच रहीं हैं। इलाहाबाद रेलवे स्टेशन और उसके आउटर पर जाम लगने लगा है। इस कारण जबलपुर आने वाली और यहां से गुजरने वाली श्रमिक स्पेशल टे्रनें लेट हो रहीं हैं। जबलपुर में लेट आने वाली ट्रेनों के कारण परेशानी बढ़ गई है। आरपीएफ और जीआरपी के अमले को जहां प्रत्येक ट्रेन अटेंड करनी होती है, वहीं जबलपुर आने वाली ट्रेनों के लेट होने के कारण बाहर तैनात प्रशासनिक अमले को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। पिछले पांच दिनों में तो एेसा हुआ कि ट्रेनें पांच से नौ घंटे तक देरी से आईं, जिस कारण विभिन्न जिलों से आई बसें भी बेवजह खड़ी रहीं।
इन स्टेशनों पर खड़ी की जा रहीं ट्रेनें

माणिकपुर, रीवा, सतना, कटनी रेलवे स्टेशन और उनके आऊटर पर। इसके अलावा जबलपुर रेलवे स्टेशन समेत भेड़ाघाट, शहपुरा, नरसिंहपुर, श्रीधाम, से लेकर इटारसी तक विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव दिया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो