आउटर पर भी खड़ी रहीं कई ट्रेनें
मथुरा-फरीदाबाद के बीच रेलमार्ग में ओएचई का तार टूटने का असर
दिल्ली की ट्रेनें 5 घंटे तक लेट, गर्मी में यात्री हुए हलाकान
गर्मी के बीच ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान
दिल्ली से शहर आने वाली तीन ट्रेनों को जल्दी पास देने के फेरे में कुछ ट्रेनों को छोटे स्टेशनों और आउटर में काफी देर तक रोके रखा गया। गर्मी के बीच ट्रेनों को एक से दो घंटे तक आउटर में खड़े किए जाने से यात्री पसीना-पसीना होते रहे। कुछ ट्रेनों के प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में देरी के कारण कई यात्रियों की कनेङ्क्षक्टग ट्रेन छूट गई। आसपास के जिलों एवं गांवों से न्यायालयीन, प्रशासनिक कार्यों और पढ़ाई के लिए आने वाले छात्र-छात्राएं समय पर नहीं पहुंच सकें।
ओएचई तार टूटने से लेट हुई ट्रेनें- बताया जा रहा है कि गुरुवार को दोपहर के समय मथुरा-फरीदाबाद के बीच रेलमार्ग में एक जगह ओएचई का तार टूट गया था। इसके कारण ट्रेनों के दौड़ाने की रफ्तार पर काफी देर तक ब्रेक लगा रहा। हजरत निजामुद्दीन से चलकर जबलपुर आने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस, गोंडवाना और महाकोशल एक्सप्रेस तीन से पांच घंटे के विलंब से आयीं। मप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी करीब 3 घंटे की देरी से शहर पहुंची। सुबह के समय पहुंचने वाली ये ट्रेनें पूर्वान्ह और दोपहर तक शहर पहुंच सकीं।