scriptrailway ने दी एक और ट्रेन की सौगात | trains to chapra-bihar | Patrika News

railway ने दी एक और ट्रेन की सौगात

locationजबलपुरPublished: Mar 23, 2018 10:46:54 am

Submitted by:

deepak deewan

– जबलपुर से होकर निकलेगी यह ट्रेन

trains to chapra-bihar

trains to chapra-bihar

जबलपुर. गर्मी के सीजन में यात्रियों की गहमागहमी बढ़ चुकी है, रेलवे प्लेटफार्म से लेकर ट्रेनों तक में यात्रियों की भीड़ देख्ी जा रही है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ के कारण न केवल ट्रेनों में जगह कम पड़ रही है बल्कि ट्रेनें भी कम पडऩे लगी हैं। इस दिक्कत को दूर करने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलायी हैं। एक और नयी वीकली स्पेशल ट्रेन शुरु की जा रही है जोकि जबलपुर से होकर जाएगी। यह १८ कोचों के साथ दौड़ेगी जिसमें १ वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, ४ वातानूकूलित तृतीय श्रेणी, ८ द्वितीय श्रेणी शयनयान, ३ सामान्य श्रेणी एवं २ एसएलआर कोच होंगे। इससे पूरे महाकौशल क्षेत्र के रेल यात्रियों को सुविधा होगी।

तीन जनरल कोच होंगे
गाड़ी संख्या ८२९११/८२९१२ और ०९०१९/०९०२० उधना-छपरा-उधना दो सप्ताहिक स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही हैं। गाड़ी संख्या ८२९११ उधना-छपरा स्पेशल ट्रेन १५ अप्रैल से २७ मई तक प्रत्येक रविवार एवं गाड़ी संख्या ८२९१२ छपरा-उधना १७ अप्रैल से २९ मई तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। यह गाड़ी एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, ४ वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, ८ द्वितीय श्रेणी शयनयान, ३ सामान्य श्रेणी एवं २ एएलआर सहित कुल १८ कोचों के साथ चलेगी। गाड़ी संख्या ०९०१९ उधना-छपरा साप्ताहिक स्पेशल ३ जून से २४ जून तक प्रत्येक रविवार एवं वापसी में गाड़ी संख्या ०९०२० छपरा-उधना साप्ताहिक स्पेशल ५ मई से २६ मई तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। यह १८ कोचों के साथ दौड़ेगी जिसमें १ वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, ४ वातानूकूलित तृतीय श्रेणी, ८ द्वितीय श्रेणी शयनयान, ३ सामान्य श्रेणी एवं २ एसएलआर कोच होंगे।

१५ जून को –

रेलवे यात्रियों के साथ ही कर्मचारियों का ख्याल भी रख रही है। इसके लिए जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। पेंशन अदालत का आयोजन१५जून को किया जाएगा। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को किसी भी प्रकार की पेंशन एवं निपटारा संबंधी शिकायतें है वे २७ अप्रैल तक अपना आवेदन समस्त जानकारियों के साथ दो प्रतियों के साथ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में भेज सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो