scriptMumbai Trains  बीच में रोकी मुंबई जाने वाली ट्रेने, फिर हुआ ये | Trains to Mumbai canceled | Patrika News

Mumbai Trains  बीच में रोकी मुंबई जाने वाली ट्रेने, फिर हुआ ये

locationजबलपुरPublished: Aug 05, 2019 12:02:10 am

Submitted by:

virendra rajak

मुंबई में भारी बारिश के चलते रद्द की गई ट्रेन, कटनी और सतना में भी हंगामा
बनारस कुर्ला जबलपुर में रद्द, यात्रियों ने किया हंगामा
 
 

patrika

railway cancelled many trains from jabalpur station

जबलपुर, मुंबई में हो रही भारी बारिश के चलते पूरे देश से मुंबई जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इसका असर बनारस से मुंबई जा रही गाड़ी संख्या 12168 बनारस कुर्ला एक्सप्रेस पर भी पड़ा। इस ट्रेन को रविवार रात जबलपुर स्टेशन पर टर्मिनेट कर दिया गया, जिसके बाद यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा मचाया। रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों से बातचीत की, लेकिन देर रात तक हंगामा जारी रहा।
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12168 बनारस कुर्ला एक्सप्रेस रविवार रात 10 बजकर 20 मिनिट पर जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन को रात 11 बजे रवाना होना था। लेकिन ट्रेन निर्धारित समय पर जबलपुर स्टेशन से रवाना नहीं हुई। इस दौरान रेलवे अधिकारी ट्रेन में पहुंचे और यात्रियों को ट्रेन के रद्द होने की जानकारी दी। प्लेटफार्म पर ट्रेन के रद्द होने की भी उद्घोषणा की गई। एकाएक ट्रेन रद्द होने की बात सुनकर यात्री हड़बड़ा गए और टे्रन से उतरकर प्लेटफार्म पर हंगामा करने लगे। यात्री लगातार ट्रेन को आगे ले जाए जाने की मांग कर रहे थे। हंगामा होता देख आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी बल समेत प्लेटफार्म पर पहुंच गए। यात्रियों को बताया गया कि मुंबई में ट्रैक में पानी भर गया है इस कारण सभी ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। लेकिन यात्री कुछ भी सुनने तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि बीच यात्रा में वे कहां रूकेंगें। रेलवे अधिकारियों ने टिकट के पैसे रिफंड करने की भी बात कही, लेकिन वे मानने तैयार नहीं हो रहे थे। जानकारी के अनुसार रद्द होने के कारण मुंबई जाने वाली 11094 महानगरी एक्सप्रेस को सतना, 15018 काशी एक्सप्रेस को कटनी में रोक दिया गया। वहीं इटारसी व उसके आगे के स्टेशनों में भी मुंबई जाने वाली ट्रेनों को रोककर टर्मिनेट किया गया, जिस कारण वहां भी हंगामे के हालात बने।

ट्रेंडिंग वीडियो