scriptखुशखबरी…इन स्टेशनों से भी शुरू होंगीं ट्रेने | trains will also start from these stations | Patrika News

खुशखबरी…इन स्टेशनों से भी शुरू होंगीं ट्रेने

locationजबलपुरPublished: Nov 16, 2019 07:12:22 pm

Submitted by:

virendra rajak

रेलवे बोर्ड ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

online train reservation news

online train reservation news

जबलपुर, लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मदन महल और अधारताल स्टेशन से ट्रेनों को शुरू करने के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी। जबलपुर रेल मंडल ने यह प्रस्ताव बनाया था। लगातार बढ़ रही ट्रेनों और यात्री संख्या को देखते हुए रेलवे ने इन दोनों स्टेशनों से ट्रेनों को शुरू करने और टर्मिनेट करने की बात बोर्ड के सामने रखी थी। मंजूरी मिलने के बाद मंडल स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। 21 नवंबर से इन ट्रेनों का संचालन मदन महल और अधारताल से शुरू कर दिया जाएगा।
मदन महल से शुरू व टर्मिनेट होंगीं यह ट्रेने
15205 लखनऊ जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस
15206 जबलपुर लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस
22190 रीवा जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
22189 जबलपुर रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस
11651 जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस
11652 सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
11265 जबलपुर अंबिकापुर एक्सप्रेस
11266 अंबिकापुर जबलपुर एक्सप्रेस
अधारताल शुरू व टर्मिनेट होंगीं यह ट्रेने
22187 हबीबगंज जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
22188 जबलपुर हबीबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस
तो होती थी परेशानी
सुबह सात से दस और शाम तीन से सात बजे तक के समय अधिकतर ट्रेने जबलपुर स्टेशन से गुजरतीं हैं। ऐसे में यदि इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर होतीं थीं, तो अन्य ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर लेने में परेशानी होती थी। जिसके चलते ट्रेने लेट होतीं थीं और यात्रियों को असुविधा होती थी।
यात्रियों को मिलेगा फायदा
जबलपुर हबीबगंज जबलपुर के अधारताल तक आने जाने से अधारताल, महाराजपुर, वीकल, पनागर और सिहोरा तक के उन यात्रियों को फायदा मिलेगा, जिन्हें भोपाल आना जाना होता है।
अधारताल स्टेशन पर यह की गईं व्यवस्थाएं
– अधारताल के प्लेटफॉर्म नम्बर- एक से आएंगी-जाएंगी ट्रेनें
– अधारताल पर लगाई जाएंगीं ऑटोमैटिक टिकट मशीन
– वॉटर कूलर और शौचालय का भी हो चुका है निर्माण
– 24 घंटे तैनात रहेंगे अधिकारी-कर्मचारी,जारी होगा हेल्पलाइन नम्बर
– अंडर पास भी जल्द हो जाएगा तैयार
– सर्कुलेटिंग एरिया और प्लेटफॉर्मपर लगाए गया है शेड
– यात्रियों को जानकारी देने के लिए डिस्प्ले बोर्ड, टाइमिंग भी होगी प्रदर्शित
विकसित होगा अधारताल स्टेशन
एक ट्रेन के अधारताल स्टेशन से शुरू होने और वहां टर्मिनेट होने के बाद अब अगले चरण में अधारताल स्टेशन में विकास कार्य किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यात्री सुविधा को देखते हुए यहां वेटिंग रूम समेत फुट ओवर ब्रिज और प्लेटफॉर्म को ऊपर करने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इधर कुछ समय में मदन महल स्टेशन भी नए स्वरूप में होगा। यहां चार प्लेटफॉर्म होंगें।
वर्जन
मदन महल से चार जोड़ी और अधारताल से एक जोड़ी ट्रेन को शुरू करने की अनुमति रेलवे बोर्ड ने दे दी है। 21 नवंबर से इन ट्रेनों का संचालन अधारताल और मदन महल स्टेशनों से होगा।
मनोज सिंह, डीआरएम, जबलपुर रेल मंडल

ट्रेंडिंग वीडियो