scriptफिर दौड़ेंगी ट्रेनें, लेकिन बेवजह न करें यात्रा | Trains will run again, but do not travel unnecessarily | Patrika News

फिर दौड़ेंगी ट्रेनें, लेकिन बेवजह न करें यात्रा

locationजबलपुरPublished: Jun 19, 2020 07:20:41 pm

Submitted by:

prashant gadgil

एक्सप्रेस में तब्दील होंगी पैसेंजर ट्रेनें, इस माह शुरू हो सकता है संचालन
 

Southern Railways to operate 3 trains in TamilNadu from Friday

Southern Railways to operate 3 trains in TamilNadu from Friday

जबलपुर . रेल यात्रियों के लिए खुश खबर है। इस माह के अंत में ट्रेनों का संचालन रफ्तार पकड़ सकता है। इसके संकेत रेलवे बोर्ड ने दिए हैं। हालांकि विशेषज्ञों के अनुसार अनिवार्य होने पर ही रेल यात्रा करनी चाहिए। बोर्ड ने देश के सभी रेलवे जोनों को पत्र लिखा है। पश्चिम मध्य रेलवे जोन में पहुंचे ऐसे पत्र के अनुसार रेलवे बोर्ड ने पमरे की संचालित 32 पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेन में तब्दील करने के लिए कहा है। इसकी जानकारी 19 जून तक मांगी है। ऐसा माना जा रहा है कि 20 जून के बाद कभी भी ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी मिल सकती है। जबलपुर रेलवे स्टेशन से वर्तमान में केवल दो ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इनमें से एक जबलपुर हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस है और दूसरी जबलपुर भोपाल जनशताब्दी एक्सप्रेस। हालांकि इन दोनों ट्रेनों को भी अभी 50 प्रतिशत से कम यात्री ही मिल रहे हैं। जानकारी के अनुसार बोर्ड ने यह भी कहा है कि सम्भव हो तो इन ट्रेनों के स्टॉप भी कम किए जाएं। सभी ट्रेनों की समय सारणी व कोच कम्पोजिशन की जानकारी भी मांगी है। वर्तमान में जबलपुर से दिल्ली और भोपाल की कनेक्टिविटी है। रीवा समेत कई अन्य रेलवे स्टेशनों की ओर कनेक्टिविटी नहीं है। ऐसे में वहां से आने वाले छात्र छात्राओं, नौकरीपेशा, व्यापारी, व्यवसायी और श्रमिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो