scripttransfer order of Superintendent of Police Tusharkant Vidyarthi surprised everyone | 'एसपी' क्राइम ले रहे थे मीटिंग, बीच में ही अचानक आ गया ट्रांसफर का आदेश, किसने की शिकायत ? | Patrika News

'एसपी' क्राइम ले रहे थे मीटिंग, बीच में ही अचानक आ गया ट्रांसफर का आदेश, किसने की शिकायत ?

locationजबलपुरPublished: Oct 12, 2023 07:51:11 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

Mp assembly election 2023: पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी के बुधवार शाम को अचानक आए तबादला आदेश ने सभी को चौंका दिया। वे क्राइम बैठक के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में मौजूद थे, तभी इसकी सूचना मिली। तो पुलिसकर्मी अवाक रह गए। उन्हें सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पीएचक्यू पदस्थ किया गया है। प्रभार वरिष्ठ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को देने के आदेश दिए गए हैं।

capture_1.png
mp election 2023

एसपी विद्यार्थी महज सात महीने ही जबलपुर में रह पाए। इसी साल मार्च में उनकी सिद्धार्थ बहुगुणा की जगह पदस्थापना की गई थी। इससे पहले वे जबलपुर में एएसपी रह चुके थे। इसलिए जमने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। लेकिन चुनाव ने उनकी पारी की गिल्लियां उड़ा दीं। हालांकि वे कई महीने से चुनावी तैयारी में लगे हुए थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.