scriptजुलूस के दौरान ट्रांसफार्मर मेंआग से मची भगदड़ | Transformer caught fire during procession | Patrika News

जुलूस के दौरान ट्रांसफार्मर मेंआग से मची भगदड़

locationजबलपुरPublished: Feb 21, 2020 11:58:21 pm

Submitted by:

Mayank Kumar Sahu

लार्डगंज थाने के सामने रात करीब 10.45 बजे हुई घटना, महाशिवरात्रि का लार्डगंज क्षेत्र से निकल रहा था जुलूस

Transformer caught fire during procession

Transformer caught fire during procession

जबलपुर।
लार्डगंज क्षेत्र से महाशिवरात्रि के निकल रहे जुलूस के दौरान शुक्रवार की रात करीब 10.45 बजे बिजली के ट्रंासफार्मर में आग लग गई। जुलस समाप्ति के करीब था तभी यह घटना हुई। लार्डगंज थाने के सामने बिजली के पोल में लगे ट्रांसफार्मर से विस्फोट के साथ चिंगारी निकलने से भगदड़ की स्थिति मच गई। घटना की सूचना तुरंत नगर निगम दमकल कर्मियों को दी गई। मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड ने आग बुझाई। हालांकि इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जाता है यह जुलूस ओमती से होकर लार्डगंज होते हुए फुहारे की तरफ बढ़ रहा था तभी यह घटना घटित हुई। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल तैनात था जिसने तुरंत ही मोर्चा संभाल लिया जिससे कोई बड़ी घटना नहीं हुई। ऐसा बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर से ऑइल रिसने के कारण शार्टसर्किट होने से आग लग गई थी।
यहां मकान में लगी आग
गोहलपुर चारखंभा क्षेत्र में रसीद अहमद के मकान में रात 7 बजे अचानक आग लगने की घटना घटित हुई। मकान के एक कमरे में रखी कपड़ों की गठान, सिलाई मशीन सहित गृहस्थी का समान जल गया। क्षेत्रीय लोगों ने दमकल को सूचित किया लेकिन दमकल वाहन के पहुंचने के पहले ही क्षेत्र के लागों ने पानी डालकर आग को काबू में पा लिया। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो