scriptदो दिन पूरी तरह ठप्प रहेगा परिवहन, कहां और क्यों | Transportation will blocked for two days | Patrika News

दो दिन पूरी तरह ठप्प रहेगा परिवहन, कहां और क्यों

locationजबलपुरPublished: Mar 20, 2019 06:15:00 pm

Submitted by:

virendra rajak

यात्री बसें, मेट्रो और ऑटो का नहीं होगा संचालन, खचाखच भरी गई आज ट्रेन और बसें

patrika

दो दिन पूरी तरह ठप्प रहेगा परिवहन, कहां और क्यों

जबलपुर, धुरेड़ी के एक दिन पूर्व बुधवार को शहर आने-जाने वाली सभी यात्री बसें खचाखच भरी रहीं। ट्रेनों में भी पैर रखने की जगह नहीं थी। वहीं बुधवार को शहर आने वाली फ्लाइट्स भी पैक आई और गईं। कारण था शहर में रहने वाले अधिकतर बाहरियों का अपने घरों को लौटना और शहर से बाहर रहने वालों का घरों पर आना। प्लेटफार्म पर सुबह से शाम तक पैर रखने की जगह नहीं थी। वहीं आईएसबीटी बसों और यात्रियों से भरा रहा। बुधवार को यात्रियों की संख्या दो से ढ़ाई गुना तक पहुंच गई थी।
आज से बसों का संचालन नहीं
धुरेड़ी पर गुरुवार और दूसरे दिन शुक्रवार को यात्री बसों का संचालन नहीं होगा। वहीं शहर में चलने वाली मेट्रों बसें और लगभग ९० प्रतिशत ऑटो भी बंद रहेंगें। प्रायवेट टैक्सियां आदि का संचालन भी मुश्किल होगा।
चल रही हैं स्पेशल ट्रेने
अधिक से अधिक यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सके, इसके लिए पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है। उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों में बुधवार को सर्वाधिक भीड़ नजर आई। कई कोच एेसे थे, जिनमें पैर रखने तक की जगह नहीं थीं।
शहर से चलने वाली यात्री बसें – १२००
आम दिनों में बसों से यात्रा करने वाले यात्री – ७२०००
त्योहारों के दौरान बसों से यात्रा करने वाले यात्री – १२००००
शहर से कुल ट्रेनों का संचालन – १२०
आम दिनों में यहां के रेल यात्री – ७००००
त्योहारों के दौरान यहां के रेल यात्री – १३००००
शहर में चलने वाले ऑटो -६०००
आम दिनों में ऑटो से यात्रा करने वाले लोग – १५००००
त्योहारों में ऑटो से यात्रा करने वाले लोग – २०००००
शहर में चलने वाली मेट्रो बसें – ७०
आम दिनों में मेट्रो बसों के यात्री – १०००००
त्योहारों में मेट्रो के यात्री – २०००००
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो