जबलपुर

नर्मदा किनारे बसे MP के इस शहर में पेयजल का जबरदस्त संकट

-ऊंचे और अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में मचा हाहाकार

जबलपुरApr 05, 2021 / 01:45 pm

Ajay Chaturvedi

पेयजल संकट

जबलपुर. नर्मदा किनारे बसे इस शहर में अभी से जबरदस्त पेयजलसंकट खड़ा हो गया है। शहर ऊंचाई वाले इलाकों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। रोजाना पानी के लिए मारामारी हो रही है। लेकिन नगर निगम है कि उसे इससे कोई सरोकार ही नहीं।
हालांकि यह कोई नई बात नहीं वर्षो से ऐसा ही चल रहा है। आलम यह है कि पीने के लिए एक बाल्टी पानी की खातिर रोज झगड़ा हो रहा है। मारपीट तक की नौबत आ जा रही है। अल्पसंख्यकों के इलाके में रहने वाले पूरी तरह से बेपानी हो चुके हैं। लेकिन न जनप्रतिनिधियो को इससे कोई सरोकार है न जिम्मेदार अफसरों को।
बता दें कि जबलपुर में कई ऐसे मोहल्ले व कालोनियां हैं जो ऊंचाई पर बसी हैं। ऐसे में इन इलाकों में प्रेशर न होने के चलते पानी पहुंच ही नहीं पा रहा। उधर नगर निगम शहर को स्मार्ट बनाने में जुटा है। लोगों का कहना है कि ये कौन सी स्मार्टनेस है जिसमें लोगों को एक ग्लास पानी नसीब न हो। हाल ये है कि टैप वाटर के लिए टोंटी खोलिये तो सूं-सूं की आवाज के साथ गैस निकलती है।
पानी के लिए जनता में कोहराम मचा है लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। लोगों का कहना है कि यही हाल रहा तो मई-जून में क्या होगा।

Home / Jabalpur / नर्मदा किनारे बसे MP के इस शहर में पेयजल का जबरदस्त संकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.