जबलपुरPublished: Sep 20, 2023 01:25:56 pm
Lalit kostha
#Trending_Fashion फेस्टिवल सीजन में आया स्पेशल कलेक्शन, वाइब्रेट कलर्स और इंडो-वेस्टर्न लुक
जबलपुर. गणेशोत्सव और हरतालिका तीज से फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है। गणेशोत्सव के कुछ ही समय बाद गरबा नाइट और नवरात्रि का माहौल छा छाएगा। हर त्योहार के रंग में रंगने के लिए सिटी गर्ल्स और लेडीज तैयार हैं। ऐसे में सिटी मार्केट में फैशन के ट्रेंड भी अलग नजर आ रहे हैं। फेस्टिवल सीजन में जहां वाइब्रेंट कलर्स की डिमांड बढ़ी हुई नजर आ रही है, वहीं मार्केट में इंडो वेस्टर्न पैटर्न के ड्रेसेज पसंद किए जा रहे हैं।