scriptथाने के पास बाइक को टक्कर मारकर ऐसे बहका ट्रक कि मच गया कोहराम | Truck-Bike Accident in jabalpur | Patrika News

थाने के पास बाइक को टक्कर मारकर ऐसे बहका ट्रक कि मच गया कोहराम

locationजबलपुरPublished: Jul 09, 2018 12:40:00 am

Submitted by:

abhishek dixit

कई ऑटो चौपट, दो घायल, बाल-बाल बचे कई लोग

Truck-Bike Accident in jabalpur

Truck-Bike Accident in jabalpur

जबलपुर। गढ़ा थाने के सामने शनिवार देर रात बाइक सवार युवकों को टक्कर मारने के बाद ट्रक बेकाबू हो गया। सडक़ किनारे खड़े लोडिंग सहित चार ऑटो को क्षतिग्रस्त कर भागने के चक्कर में ट्रक बाएं से दाएं की रोड पार कर थाने की बाउंड्रीवॉल से सटे बिजली पोल से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली के पोल मुड़ कर सी आकार में हो गए। बिजली के तार टूट कर रोड पर आधे घंटे तक चिंगारी छोड़ते रहे। पुलिस ने बिजली विभाग में फोन कर बिजली कट कराई और तार किनारे कराया। तब जाकर आवागमन शुरू हो पाया। हादसे में बाउंड्रीवॉल के पास रखे बड़ी संख्या में घड़े भी क्षतिग्रस्त हो गए।

चाय पीने निकला था ट्रक चालक
पुलिस के अनुसार ट्रक एमपी 20 एचबी 1567 को देवताल निवासी चलाता है। वहीं का रोशन केवट ट्रक का क्लीनर है। रात एक बजे के लगभग उसे चाय की तलब लगी तो मोहल्ले के दो किशोर के साथ ट्रक लेकर बायपास स्थित ढाबे पर चाय पीने निकला था। वहां से तेज रफ्तार में ट्रक चलाते हुए लौटा तो गढ़ा थाने से पहले बरगी हिल्स तिलवारा निवासी संतोष कुमार बर्मन दोस्त संदीप यादव की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। दोनों मदनमहल जा रहे थे। टक्कर के चलते दोनों कुछ दूर तक घिसटते चले गए। टक्कर मारने के बाद क्लीनर रोशन केवट ट्रक लेकर तेजी से निकला, लेकिन नियंत्रण न होने से थाने के सामने दूसरी साइड में खड़े लोडिंग ऑटो एमपी 20 एलए 8140 सहित सवारी ऑटो एमपी 20 आर 1838, 1291 और 0653 को भी टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। वह ट्रक से नियंत्रण पूरी तरह खो बैठा। ट्रक रोड को बाएं से दाएं क्रास करते हुए बिजली के पोल से टकरा गया।

बाल-बाल बचीं तीन जिंदगियां
ट्रक चालक रोशन केवट सहित दो अन्य नाबालिगों की जान बाल-बाल बची। टक्कर से जहां पोल मुड़ कर सी आकार का हो गया। वहीं तार टूट कर ट्रक से होकर सडक़ पर गिरा। उस समय तारों में करेंट था। तार से निकल रही चिंगारी से बड़ा हादसा हो सकता था। थाने मे मौजूद बल दौड़ कर बाहर आए तो हादसा देख लोगों की रूह कांप गयी। पुलिस ने क्लीनर को हिरासत में ले लिया और बाइक सवार घायलों को मेडिकल भिजवाया।

16 घंटे बाद बिजली सप्लाई
पोल मुडऩे व तार टूटने से गढ़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में 16 घंटे बाद बिजली सप्लाई बहाल हो पायी। यहां नया पोल लगाने के साथ बिजली केबल लगाकर सप्लाई चालू करना पड़ा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो