scriptबिना दस्तावेज दौड़ रहे थे ट्रक-डंपर, बस ओवरलोड | Truck-dumper running without documents, bus overload | Patrika News

बिना दस्तावेज दौड़ रहे थे ट्रक-डंपर, बस ओवरलोड

locationजबलपुरPublished: Nov 06, 2019 07:35:26 pm

Submitted by:

virendra rajak

आरटीओ ने की कार्रवाई, एक ट्रक को किया गयाा जब्त

action against truck and dumpers

action against truck and dumpers

जबलपुर, नियम विरुद्ध शहर की सडक़ों पर दौडऩे वाले डंपर, ट्रक और बसों के खिलाफ आरटीओ की टीम ने बुधवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पाटन बाइपास पर चैक प्वाइंट लगाया गया। इस दौरान यहां से निकले डंपर, ट्रक और बसों की जांच की गई। जांच के दौरान डंपर जहां नियमविरुद्ध पाए गए, वहीं बस ओवरलोड मिली। सभी के खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई की गई।
आरटीओ संतोष पॉल ने बताया कि जांच के दौरान डंपर क्रमांक एमपी 28 एच 0362 को रोका गया। यह भगवानपुरी के नाम पर रजिस्टर्ड था। डंपर में क्षमता से अधिक सामान लोड था। डंपर के दस्तावेजों की जांच की गई, तो पता चला कि उसका टैक्स जमा नहीं है। जिस पर डंपर को जब्त करने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई, लेकिन डंपर मालिक ने मौके पर पहुंचकर 21150 टैक्स जमा कराया। अधिक भार पाए जाने पर डंपर के खिलाफ दो हजार रुपए की चालानी कार्रवाई भी की गई। इस दौरान बस क्रमांक एमपी 04 पीए 2155 ओवरलोड मिली थी। इधर छत्तीसगढ़ में रजिस्टर्ड एक ट्रक के कई सारे दस्तावेज नहीं थे। जिस पर उसे जब्त कर लिया गया।
वाहन क्रमांक-मालिक-जुर्माना
एमपी 20 एचबी 7889- डंपर- तीरथ सिंह- 2000
एमपी 53 एचए 1638-डंपर- दिलीप यादव-2000
एमपी 28 एच 0362- डंपर- भगवानपुरी- 2000- 21150 जमा कराया
एमपी 20 जीए 1293- ट्रक-योगेश जैन-2000
एमपी 20 जीए 8294-ट्रक-रामस्नेही कोष्टा- 2000
एमपी 20 जीए 8818-ट्रक-अरविंद जयसवाल-2000
एमपी 34 जी 0522- ट्रक- छोटेलाल-2000
एमपी 20 जीए 7164-ट्रक- राकेश जैन- 2000
एमपी 04 पीए 2155- बस- मनीष जयसवाल- 5000
नो रिकॉर्ड
सीजी 10 सी 2039- जब्त
कपड़ा लगा छिपा रखी थी गैसकिट
इधर सदर स्थित अब्दुल हमीद चौक पर भी कार्रवाई की गई। यहां से गुजरने वाली लगभग 12 स्कूली वैनों को आरटीओ की टीम ने रोका। इस दौरान एक स्कूली वैन तो ऐसी मिली, जिसमें गैसकिट को चालक ने कपड़े से ढ़ंककर रखा था। इतना ही नहीं उस पर स्कूली बच्चों को बैठाया गया था। पहले तो आरटीओ पॉल ने चालक को जमकर फटकारा और फिर गैसकिट निकलवाने के बाद उसके खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो