scriptलाखों का टैक्स जमा किए बगैर कबाड़ बना रहे थे ट्रक | Trucks were making junk without paying tax of lakhs | Patrika News
जबलपुर

लाखों का टैक्स जमा किए बगैर कबाड़ बना रहे थे ट्रक

आरटीओ की टीम का छापा

जबलपुरAug 22, 2019 / 09:20 pm

virendra rajak

Truck cutting, highway, mp police, ratlam police, crime, miscreants, looters, highway patrolling, failure

Truck driver trapped in steering for five hours

जबलपुर. लाखों रुपए का टैक्स बकाया वाले तीन ट्रकों को चोरी छिपे काटा जा रहा था। इसकी जानकारी आरटीओ को लग गई। टीम ने खजरी खिरिया स्थित कबाडख़ाने में छापा मारा, तो वहां हडक़ंप मच गया। ट्रकों के दस्तावेजों की जांच की गई, तो खुलासा हुआ कि तीनों ट्रकों पर कुल सात लाख 86 हजार रुपए से भी ज्यादा का टैक्स बकाया था। आरटीओ ने ट्रकों का कटना रोक दिया। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। जिसके बाद कबाड़ी ने भी ट्रक काटने से इंकार कर दिया।
वाहन मालिक द्वारा तीनों ट्रकों को चोरी छिपे कटवाने ले जाया गया। इनमें से दो ट्रक तो वर्ष 2013 सितंबर से बिना टैक्स जमा किए दौड़ रहे थे। छह सालों में इन ट्रकों पर साढ़े तीन लाख रुपए से भी अधिक का टैक्स बकाया हो गया, जिसके बाद इन्हें काटने ले जाया गया
वर्जन
बिना टेक्स जमा किए तीन ट्रक कटने पहुंचे थे। टीम के साथ दबिश देकर उन्हें कटने से रोका गया। ट्रक मालिक ने टेक्स जमा कराने की बात कही है। यदि ऐसा नहीं होता है, तो कार्रवाई की जाएगी।
संतोष पॉल, आरटीओ
ट्रक 01 :- एमपी 20 जीए 6286
मालिक:- मोहम्मद शकील निवासी आंनद नगर
टैक्स जमा था:- 31 मार्च 2017 तक
बकाया:- एक लाख 25 हजार 550 रुपए
ट्रक 02:- एमपी 20 जीए 5386
मालिक:- फिरदौस खान निवासी आनंद नगर
टैक्स जमा था:- 30 सितंबर 2013 तक
बकाया:- तीन लाख 61 हजार रुपए
ट्रक 03:- एमपी 20 एचबी 0886
मालिक:- मोहम्मद समीर निवासी आनंद नगर
टैक्स जमा था:- 30 सितंबर 2013 तक
बकाया:- तीन लाख 61 हजार रुपए

Home / Jabalpur / लाखों का टैक्स जमा किए बगैर कबाड़ बना रहे थे ट्रक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो