गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी के अनुसार विवाद की सूचना पर टीम को मौके पर भेजा गया था। जहां हंगामा कर रहे लोगों को समझाइश देकर शांत कराया गया। इसमें दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। इधर, कॉलेज प्रबंधन ने मामले को गंभीर मानकर जांच की तैयारी शुरू कर दी है।
छात्राओं ने वापस ली शिकायत, जांच खत्म
ग्वारीघाट. शासकीय आयुर्वेद कॉलेज में वार्षिक समारोह के दौरान छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में लम्बी जांच के बाद मामले का पटाक्षेप हो गया है। लगभग एक महीने पहले कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान छात्राओं से छेड़छाड़ और अभद्रता का मामला सामने आया था। इसमें एक छात्र संगठन के पदाधिकारियों की लिप्तता की बात भी सामने आई थी। मामला गरमाने पर कॉलेज प्रशासन ने जांच के लिए समिति का गठन किया था। समिति ने काफी समय लेने के बाद जांच कर रिपोर्ट कॉलेज प्रशासन को सौंप दिया है। सूत्रों के अनुसार मामले से जुड़ी छात्राओं ने जांच के दौरान शिकायत वापस ले ली है। इसके आधार पर समिति ने रिपोर्ट दे दी है। शिकायत वापसी के साथ ही मामला समाप्त हो गया है।