scriptपार्थिव शिवलिंग के साथ बह गईं दो मासूम बहनें, दोनों की मौतें | Two innocent sister washed away with Parthiv Shivling, both died | Patrika News

पार्थिव शिवलिंग के साथ बह गईं दो मासूम बहनें, दोनों की मौतें

locationजबलपुरPublished: Aug 10, 2022 10:53:59 am

Submitted by:

Lalit kostha

पार्थिव शिवलिंग के साथ बह गईं दो मासूम बहनें, दोनों की मौतें
 

Husband-wife death after eat food

Husband-wife death

जबलपुर। परिजन के साथ पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन करने गईं दो सगी बहनें रेत की अवैध खदान में डूब गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। घटना सोमवार शाम पाटन के उड़ना करहैया गांव की है। पुलिस ने मंगलवार को शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंपा। इसके बाद अंतिम संस्कार हुआ।

पाटन के उड़ना करहैया गांव की घटना
रेत की अवैध खदान में डूबने से दो सगी बहनों की मौत

हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा है। पाटन पुलिस ने बताया कि ग्राम उड़ना करहैया निवासी पूरन सिंह लोधी की पत्नी लच्छो बाई की दस साल पूर्व मौत हो गई है। उनकी बड़ी बेटी नेहा लोधी (16) पाटन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 11वीं और छोटी बेटी निधि लोधी (13) पाटन में निजी स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा थी।

 

shivling.jpg

श्रावण सोमवार पर भगवान शिव का अभिषेक करने के बाद नेहा और निधि दादी भुवानी लोधी व अन्य परिजन के साथ पार्थिव शिवलिंग विसर्जित करने गांव के बाहर खदान में गई थीं। परिजन पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन कर रहे थे, तभी निधि और नेहा डूब गईं।

दोनों को डूबता देख दादी ने मदद की आवाज लगाई। वहां मौजूद ग्रामीण बिसरन लोधी ने पहले नेहा फिर निधि को खदान से बाहर निकाला। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां नेहा को मृत घोषित कर दिया गया। निधि की हालत नाजुक होने पर उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया। परिजन उसे जबलपुर के एक निजी अस्पताल ले गए, वहां उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दोनों की एक साथ उठी अर्थी
निधि और नेहा के परिजन ने बताया कि दोनों बहनों में बहुत प्यार था। वे हमेशा साथ में रहती थीं। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद उनकी अर्थी उठी तो वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो