scriptएक कुर्सी पर दो जेडी, एक ले रहे मीटिंग, दूसरे ने दी ज्वाइनिंग | Two jds on one chair, one taking meeting, the second given by Joining | Patrika News

एक कुर्सी पर दो जेडी, एक ले रहे मीटिंग, दूसरे ने दी ज्वाइनिंग

locationजबलपुरPublished: Jul 13, 2019 12:47:18 am

Submitted by:

Mayank Kumar Sahu

संभागीय संयुक्त संचालक राजेश तिवारी बालाघाट में प्राचार्यों की ले रही मीटिंग, यहां ग्वालियर से पहुंच गए ऑफिस स्वर्णकार दो अधिकारियों के रहने को लेकर डीईओ कार्यालय से लेकर जेडी कार्यालय तक खलबली

Two jds on one chair, one taking meeting, the second given by Joining

Two jds on one chair, one taking meeting, the second given by Joining

जबलपुर।

स्कूल शिक्षा विभाग में संभागीय संयुक्त संचालक को लेकर अजब-गजब स्थिति बन गई। एक कुर्सी पर दो जेड़ी आ गए। दरअसल वर्तमान जेडी राजेश तिवारी बालाघाट में स्कूल प्राचार्यों की मीटिंग ले रहे हैं। वहीं दूसरी और नए जेडी के रूप में ग्वालियर में आरके स्वर्णकार शुक्रवार को कार्यालय ज्वाईनिंग देने के लिए पहुंच गए। एेसे में एक कुर्सी पर दो अधिकारी काम कर रहे हैं। दरअसल जेडी राजेश तिवारी का प्रशासकीय स्थानांतरण कर उन्हें इंदौर का जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है, अभी उन्हें संभागीय कमिश्नर ने रिलीव नहीं किया और वह जेडी के रूप में ही उनके साथ बालाघाट में मीडिल स्कूल प्राचार्यों की मीटिंग ले रहे है। कमिश्नर की गुड लिस्ट में होने के कारण उनके चाहने पर ही वे रिलीव होंगे। वहीं ग्वालियर में शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में प्राचार्य के रूप में पदस्थ स्वर्णकार रिलीव होकर जेडी कार्यालय आ गए। उन्होंने संयुक्त संचालक लोक शिक्षण के रूप में ज्वाईन करने का पत्र भी आयुक्त लोक शिक्षण को भेज दिया। दो अधिकारियों के रहने को लेकर डीईओ कार्यालय से लेकर जेडी कार्यालय तक खलबली मची रही। यहां नए जेडी के आने पर कार्यालय में पदस्थ उपसंचालक कामायनी कश्यप, सहायक संचालक घनश्याम सोनी, जय कुमार साहू आदि ने भी भव्य स्वागत किया। हालांकि ज्वाईनिंग को लेकर नए जेडी दूसरी कुर्सी पर ही बैठे रहे।

प्रौढ़ शिक्षा एवं प्राचार्य कैडर का मामला

जानकारो के अनुसार यह पूरा झमेला प्रौढ़ शिक्षा कैडर और प्राचार्य कैडर का है। वर्तमान जेडी प्राचार्य कैडर से जुड़े हैं जबकि नव नियुक्त जेडी प्रौढ़ शिक्षा कैडर से आए हैं। दोनों ही वर्ग की एक बड़ी लॉबी है जो अपने लोगों को पदस्थ करने में जोर अजमाईश में लगी है।चार माहों के दौरान संभागीय संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारियों के दोबारा तबादला आदेश जार कर महकमें में रददो बदल किया गया है। अपने चहेते अधिकारियों की पदस्थापना की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो