scriptट्रेन में बोरियों से भरकर नशे के सामान तस्करी, देखकर जांच करने वाले अधिकारियों के भी उड़ गए होश | Two Lady smagler Arrests at Vindhyachal Express | Patrika News

ट्रेन में बोरियों से भरकर नशे के सामान तस्करी, देखकर जांच करने वाले अधिकारियों के भी उड़ गए होश

locationजबलपुरPublished: Oct 16, 2017 12:22:08 pm

Submitted by:

deepankar roy

विंध्याचल एक्सप्रेस से 12 बोरा तेंदूपत्ता जब्त, दो महिलाओं पर कार्रवाई

Two Lady smagler Arrests at Vindhyachal Express,Indian Railway, Indian Railways, Railway, Rail, Train, Vindhyachal Express, WCR, West Central Rail, DRM, RPF, Railway Police, MP Forest Department, Forest Department, Lady Smugglers, Smugglers, Smugglings, Smuggling of Tandupata, Jabalpur railway station, Katni railway station, Bhusaval railway station, crime, crime in Jabalpur, crime in MP, arrested Lady Smuggler in the train, take Mr. smuggler in train, train smuggling, Tendu Patta Smuggling

Two Lady smagler Arrests at Vindhyachal Express

जबलपुर। तस्करी की घटनाओं में पकड़े जाने वाले लोग आमतौर पर चोरी-छिपे अवैध सामान के साथ दबोचे जाते है। लेकिन रविवार को जब वन विभाग और रेल पुलिस के हाथ में कुछ महिलाएं चढ़ी तो उनके तस्करी के अंदाज को देखकर अधिकारियों के भी होश उड़ गए। ये महिला तस्कर बिल्कुल बेखोफ थी। खुलेआम विंध्याचल एक्सप्रेस से नशे के सामान की तस्करी कर रही थी। अधिकारियों ने जब जांच की तो ऐसा नहीं हुआ कि उन्हें तस्करी का सामान ढूंढना पड़ा हो। बल्कि ये सामान बोरियों से भरकर ट्रेन में लादा गया था। जिसे जब्त करके पुलिस थाने तक ले जाने के लिए अधिकारियों को मिनी ट्रक बुलाना पड़ गया।
भुसावल जा रही थी बोरियां
आरपीएफ एवं वन विभाग को विंध्याचल एक्सप्रेस से अवैध रूप से प्रतिबंधित वनोपज का परिवहन करने की सूचना मिली। इस पर दोनों विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की। जांच में जांच के दौरान 12 बोरे तेंदुपत्ता पकड़ा गया। वनोपज के अवैध परिवहन का मामला पाए जाने पर ममता आदिवासी, निवासी ढीमरखेड़ा कटनी एवं सुनीता चक्रवर्ती किदवई वार्ड कटनी निवासी के विरुद्ध कार्रवाई की गई। उक्त तेंदुपत्ता भुसावल ले जाया जा रहा था। तेंदुपत्ता की अनुमानित कीमत 44 हजार एवं वजन 420 किलो है। सहायक उपनिरीक्षक इंद्र नारायण बघेल ने बताया कि वनविभाग दोनों महिलाओं के विरुद्ध पृथक-पृथक अपराध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
जुआ फड़ पर छापा, 11 गिरफ्तार
पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी सुभाष टॉकीज के पास एवं निवाडग़ंज क्षेत्र में छापा मारकर 11 जुआडिय़ों को पकड़ा गया है। देर रात मारे गए छापे में क्षेत्र के राकेश कुमार अग्रवाल, मनोज केशरवानी, राजेश सोनी एवं निवाडग़ंज क्षेत्र में राहुल सेन, राजेश गुप्ता, अमर सोनी, हिमांशु उसरेठे, ऋषि ठाकुर, नीरज रैकवार को जुआ खेलते पकड़ा है। इनके पास से करीब 32 सौ रुपये एवं ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो