scriptमास्टर एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में इन दो खिलाडिय़ों ने बनाया कीर्तिमान | two players first place in high jump and long haul | Patrika News

मास्टर एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में इन दो खिलाडिय़ों ने बनाया कीर्तिमान

locationजबलपुरPublished: Dec 31, 2016 04:54:00 pm

Submitted by:

Premshankar Tiwari

कैलाश कहार और राजेश सोंधियों को मिला प्रथम स्थान, एमपी तिवारी की स्मृति में आयोजित हुई प्रतियोगिता

Sports

Sports

जबलपुर। स्व. एमपी तिवारी की स्मृति में 36वीं राज्य स्तरीय मास्टर एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन स्थानीय राइट टाउन स्टेडियम में किया गया। इस चैम्पियनशिपमें एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के कैलाश कहार एवं राजेश सोंधिया ने 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ एवं लांग जंप प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान हासिल करने में सफलता अर्जित की। 


कैलाश कहार ने 200 मीटर की दौड़ 31.34 सेकेंड तथा 400 मीटर की दौड़ 1 मिनट 17 सेकंड में पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार राजेश सोंधिया ने 200 मीटर की दौड़ 36.10 सेकेंड पूरी की एवं 2.96 मीटर लांग जंप कर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।

अधिकारियों ने दी बधाई

दोनों खिलाडिय़ों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से जहां खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है तो वहीं अधिकारियों ने उमदा प्रदर्शन पर बधाई दी है। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की केंद्रीय कीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव रवीन्द्र द्विवेदी, सचिव कार्यालय पंकज स्वामी, कुश्ती प्रभारी अर्जुन यादव एवं कार्यालय प्रभारी जेडब्ल्यू खारपाटे ने कैलाश कहार एवं राजेश के उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो