जबलपुरPublished: Nov 06, 2022 01:05:27 pm
Lalit kostha
एक ने नारायणगंज, दूसरे ने जबलपुर से शुरू की पदयात्रा, 3 माह में पहुंचेंगे
जबलपुर. तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, मैं आया, मैं आया शेरावालिए...। कुछ ऐसा ही भाव लिए दो भाई शनिवार को मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पैदल रवाना हुए। वे 1600 किमी लम्बी यात्रा पैदल पूरी करेंगे। उनके इस भाव को देखकर लोग भी उनका हौसला बढ़ा रहे हैं।