scriptदूसरे राउंड में भी नहीं भर पाईं यूजी की सीटें | UG seats did not filled in second round | Patrika News
जबलपुर

दूसरे राउंड में भी नहीं भर पाईं यूजी की सीटें

शासकीय श्यामसुंदर अग्रवाल पीजी कॉलेज : 1080 सीटों में पहले चरण में 295 ने लिया प्रवेश

जबलपुरJul 30, 2019 / 01:06 am

sudarshan ahirwa

UG seats did not filled in second round

UG seats did not filled in second round

जबलपुर. खितौला. नगर स्थित शासकीय श्यामसुंदर अग्रवाल पीजी कॉलेज में नए शिक्षा सत्र में स्नातक और स्नातकोत्तर की एक दर्जन कक्षाओं में छात्रों के प्रवेश की स्थिति निराशाजनक है। सभी कक्षाओं की 1080 सीटों में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की आवंटित 576 सीटों में महज 295 छात्रों ने प्रवेश लिया है। कॉलेज की सभी कक्षाओं में 785 सीटें अब भी खाली हैं।

हालांकि प्रवेश के द्वितीय चरण में स्नातक कक्षाओं की 639 रिक्त सीटों को भरने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने 368 सीटें छात्रों को आवंटित की हैं। अब देखना होगा की द्वितीय चरण की प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक आवंटित सीटों में कितने छात्र प्रवेश लेते हैं। विभाग द्वारा स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए द्वितीय चरण की सीट आवंटित नहीं की गई हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के शासकीय कॉलेज में गरीब वर्ग के छात्रों को प्रवेश के लिए आकर्षित करने कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद 15 मई से ‘कॉलेज चलो’ अभियान प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे।

विभाग के निर्देश पालन में कॉलेज के प्राचार्य के मार्गदर्शन में शैक्षणिक स्टाफ को कॉलेज क्षेत्र अंतर्गत सभी उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में पहुंचकर उनके प्राचार्य, बालकों की बैठक को लेकर छात्रों को कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित करना था। कॉलेज में नवीन शिक्षा सत्र में घटी प्रवेश संख्या से जाहिर होता है कि कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज चलो अभियान की केवल औपचारिकता की। वास्तविक रूप से कोई काम नहीं किया। अकेले सिहोरा तहसील में एक दर्जन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल हैं जिनमें एक हजार से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए। चारों तहसीलों का कुल आंकड़ा चार हजार के करीब होता है। कॉलेज प्रशासन इनमें से एक चौथाई छात्रों को भी कॉलेज में प्रवेश दिलाने में नाकाम रहा।

ये है सीटों की स्थिति
कक्षा-कुल सीट-आवंटित-प्रवेश-रिक्त
बीए-360- 207-140- 220
बीसीए-30- 07-01-29
बीकॉम-120-52-29- 91
बीएससी, सीबीजेड-150-93-47-103
बीएससी पीसीएम-120- 65-17-103
बीएससी सीएस-120-72-27-93
एमए अर्थशास्त्र-30-17-13-17
एमए हिन्दी-30-08-02-28
एमए राजनीति-30-14-07-23
एमए रसायन- 30-19-06-24
एमएससी गणित- 30-16-04-26
एमएससी भौतिक -30-16-02-28
योग-1080-576-296-785

द्वितीय चरण की आवंटित सीटों के प्रवेश के बाद रिक्त सीटों को भरने के लिए कॉलेज लेवल पर काउंसलिंग में पूरा प्रयास किया जाएगा।
डॉक्टर संतोष यादव, प्राचार्य, शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल पीजी कॉलेज, सिहोरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो