script

ultimate video of bargi dam : नौ दिन में बरस गया 572 मिमी पानी, बरगी डैम के पानी ने दिखाई मनोहारी खूबसूरती- देखें वीडियो

locationजबलपुरPublished: Aug 17, 2019 12:03:36 pm

Submitted by:

Lalit kostha

– सावन में खूब बरसे बदरा, नौ दिन की बारिश में ओवरफ्लो-वर्ष 2018 में श्रावण मास में कुल बारिश से तकरीबन दोगुना इस वर्ष सावन में बरसा

ultimate video of bargi dam jabalpur, amazing water views

ultimate video of bargi dam jabalpur, amazing water views

जबलपुर। इस साल आषाढ़ तकरीबन सूखा निकला और फिर सावन के पहले पखवाड़े में कमजोर बारिश हुई। उमस और गर्मी से बेचैन लोग कम बारिश से परेशान थे, लेकिन श्रावण की विदाई पर तेज बारिश सहित सिर्फ नौ दिन की अच्छी बारिश ने शहर को पानी से लबालब बना दिया। श्रावण मास (17 जुलाई से 15 अगस्त) के इन नौ दिन में हर दिन 10 मिमी से अधिक बारिश हुई। इससे सावन की शुरुआत में सीजन की कुल बारिश 336.3 मिमी थी, वह आंकड़ा बढकऱ सावन के आखिरी दिन 943.2 मिमी पर पहुंच गया। सावन के 30 दिन में 606.9 मिमी वर्षा रेकॉर्ड की गई। इसमें सिर्फ नौ दिन 572.2 मिमी पानी बरसा। पानी की यह मात्रा वर्ष 2018 के श्रावण की कुल वर्षा की करीब दोगुनी है।