scriptबाइक सवार को कुचलने के बाद अनियंत्रित होकर पलटी बस, 32 घायल | Uncontrolled bus overturned after crushing bike rider, 32 injured | Patrika News

बाइक सवार को कुचलने के बाद अनियंत्रित होकर पलटी बस, 32 घायल

locationजबलपुरPublished: Dec 11, 2019 01:38:32 pm

Submitted by:

santosh singh

big accident:चरगवां थानांतर्गत बिजौरी की घटना, धूमा जा रही चौधरी ट्रेवल्स की बस में सवार थे स्कूली बच्चे

scooty_accident.jpg

Accident

जबलपुर. चरगवां थानांतर्गत बिजौरी गांव के पास मंगलवार सुबह बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 55 के लगभग लोग सवार थे। हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। वहीं बस में सवार 32 लोग घायल हो गए। इसमें पांच की हालत गम्भीर बताई जा रही है। हादसे को लेकर ग्रामीणों ने जाम लगा कर प्रदर्शन भी किया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए जान लेने का प्रकरण दर्ज कर लिया। उधर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बस चालक शहपुरा निवासी प्रीतम केदार का ड्राइविंग लाइसेंस निलम्बित कर दिया है।

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। इसके चलते दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं थीं। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पुलिस के देरी से पहुंचने और जमुनिया गांव के पास रोड पर खुली शराब दुकान को हटाने की मांग की। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को हटाने की मांग की। आरोप लगाए कि यहां गांव-गांव शराब बेची जा रही है। नर्मदा तट के पांच किमी के दायरे में शराब की दुकान को प्रतिबंधित किया गया था, बावजूद लाइसेंस जारी किया गया है।

accident.jpg
IMAGE CREDIT: patrika

बाइक सवार की मौके पर मौत
पुलिस के अनुसार चौधरी ट्रेवल्स की बस एमपी 20 पीए 1439 जबलपुर से यात्रियों को लेकर धूमा (सिवनी) के लिए चरगवां रास्ते निकली थी। सुबह 8.30 बजे के लगभग बिजौरी गांव के पास सामने से आ रही बाइक एमपी 20 एमएच 6943 को बस चालक ने लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक सवार आजाद वार्ड पनागर निवासी परशु पटेल (30) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे के बाद मच गई चीख-पुकार
बस में बड़ी संख्या में स्थानीय स्कूली छात्र भी थे, जो परीक्षा देने बिजौरी जा रहे थे। बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। इस समय स्थानीय ग्रामीण मदद के लिए आगे आए। ग्रामीणों ने एक-एक कर बस में सवार सभी यात्रियों को निकाला और एम्बुलेंस बुलाकर मेडिकल भिजवाया। हादसे में घायल दो स्कूली छात्राओं में एक बेहोश हो गई थी।

 

accident1.jpg
IMAGE CREDIT: patrika

भिडक़ी स्वास्थ्य केंद्र में मिला ताला
हादसे के बाद घायलों को एम्बुलेंस व एफआरवी से प्राथमिक उपचार के लिए पास के भिडक़ी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां ताला लगा मिला। मौके पर स्वास्थ्य केंद्र का सिर्फ चौकीदार मिला। इसके बाद घायलों को मेडिकल पहुंचाया गया।

ये हुए घायल-
मुकेश अवस्थी, छोटीबाई सिंह, राजेश्वरी रजक, प्रार्थना पाठक, काजल गोंिटया, दिशा विश्वकर्मा, रज्जो बाई झारिया, प्रभा बाई झारिया, बृजलाल पाल, प्यारेलाल चड़ार, सविता यादव, रामवती यादव, सिम्मलाल चक्रवर्ती, नेहा ठाकुर, रक्षा गोटिया गिरजा ठाकुर, आंशी दुबे, कल्पना वंशकार, रीना यादव, मिहीलाल बर्मन, राजेश्वरी रजक, कांति ठाकुर, रजनी गौंड, कृष्ण कुमार, सौरभ राजपूत, सविता, दशरथ झारिया, गोविन्द पटेल, स्वाति बिलथरे, रामरतन सिंह, अशोक गिरी को मेडिकल में भर्ती कराया गया।

bus-bike_accident.jpg
IMAGE CREDIT: patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो