scriptकुछ ऐसे अनूठे अंदाज में हुआ गवर्नर आनंदी बेन पटेल का स्वागत, देखें वीडियो | unique style to welcome Governor | Patrika News

कुछ ऐसे अनूठे अंदाज में हुआ गवर्नर आनंदी बेन पटेल का स्वागत, देखें वीडियो

locationजबलपुरPublished: May 03, 2018 12:17:08 pm

Submitted by:

deepak deewan

रादुविवि दीक्षांत : सिवनी की नगमा के खाते में ८ गोल्ड मेडल, बेटियों को मिलेंगे सर्वाधिक गोल्ड मेडल

unique style to welcome Governor

unique style to welcome Governor

जबलपुर. मध्यप्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल गुरुवार को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय आईं। वे यहां विवि के दीक्षांत समारोह में शिरकत कर रही हैं। आगमन पर विवि के विद्यार्थियों ने अनूठे लोकनृत्यों से उनका स्वागत किया। रानी दुर्गावती विवि का 30वां दीक्षांत समारोह आज होने जा रहा है, जिसकी बुधवार को बाकायदा रिहर्सल कर आवश्यक जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई। रिहर्सल में कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र ने दीक्षांत उपदेश का वाचन कराया। समारोह में पद्मविभूषण श्री श्री रविशंकर एवं पद्मविभूषण रामभद्राचार्य को डी.लिट् की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। सभी छात्र, कर्मचारी एवं छात्रों के परिजन दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। इसके साथ ही वेबसाइट के माध्यम से भी सीधा प्रसारण किया जाएगा।

समारोह में सिवनी की छात्रा नगमा आग्नेय को सर्वाधिक 8 गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे। भारतीय परम्परा के अनुसार 11 पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ दीक्षान्त समारोह का शुभारंभ हुआ। 126 गोल्ड मेडल एवं 290 पीएचडी की उपाधि प्रदान की जा रही है। विद्यार्थी पारंपरिक वेशभूषा में और पगड़ी पहनकर डिग्रियां प्राप्त करेंगे।


मानद उपाधि दी जाएगी
मुख्य संयोजक प्रो. कमलेश मिश्रा ने बताया कि समारोह में पद्मविभूषण श्री श्री रविशंकर एवं पद्मविभूषण रामभद्राचार्य को डी.लिट् की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। 52 छात्राएं एवं 10 छात्रों को गोल्ड मेडल दिये जाएंगे, लेकिन अभी तक 50 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इसके साथ ही पीएचडी के लिए 178 छात्राएं और 112 छात्रों को शोध उपाधि प्रदान की जाएगी।


सीधा प्रसारण और वेबसाइट पर लाइव
कैन्टीन एवं भौतिकी विभाग में बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही है, जिससे सभी छात्र, कर्मचारी एवं छात्रों के परिजन दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। इसके साथ ही वेबसाइट के माध्यम से भी सीधा प्रसारण किया जाएगा। रिहर्सल कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. पीके सिंघल, प्रो. दिव्या बागची, प्रो. दिव्या चंसौरिया, प्रो. एसएन मिश्रा, डॉ. ममता राव, डॉ. संजीव पाण्डेय, डॉ. रजनी शर्मा, डॉ. हरेकृष्ण पाण्डेय, एमएल द्विवेदी, संतोष पाण्डेय, बृजेन्द्र चतुर्वेदी का सहयोग रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो