scriptCOVID-19: लापरवाही की हद, जहां लोगों का आना-जाना वहीं फेंक रहे यूज्ड पीपीई किट | Used PPE kits being thrown near Jabalpur Medical College Merchery | Patrika News

COVID-19: लापरवाही की हद, जहां लोगों का आना-जाना वहीं फेंक रहे यूज्ड पीपीई किट

locationजबलपुरPublished: May 19, 2020 01:21:50 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

टीम पत्रिका की पड़ताल
संक्रमण फैलने का अंदेशा बढ़ा

Coronavirus Cases Rajasthan, New Corona positive cases

Coronavirus Cases Rajasthan, New Corona positive cases

जबलपुर. जिन पर है जिम्मेदारी कोरोना संक्रमण से बचाने की वही जब इस तरह की लापरवाही बरतें तो कौन बचा सकता है। ऐसा ही कुछ इन दिनों जबलपुर में हो रहा है। वह भी जिम्मेदार स्वास्थ्यकर्मियों की तरफ से।
बताया जा रहा है कि शहर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मर्चरी के पास कुछ जिम्मेदार लोग ही संक्रमण को दावत देने वाला काम कर रहे हैं। इस अस्पताल में यूज्ड पीपीई किट जहां-तहां फेंकी जा रही है। वह भी वहां जहां लोगों का आना-जाना लगा है। संक्रमण का खतरा ऐसा कि सफाईकर्मी तक उसे उठा नहीं रहे हैं। इससे संक्रमण फैलने का खतरा पैद हो गया है।
मेडिकल कॉलेज अस्पातल के स्वास्थ्यकर्मियों की इस लापरवाही पर प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग की भी नजर नहीं जा रही है। अब तो लोगों का कहने लगे हैं कि कॉलेज व अस्पताल प्रशासन ही शहर में कोरोना के संक्रमण को दावत देने लगा है। इस पर समय रहते अगर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने ध्यान न दिया तो हालात बिगड़ सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो