जबलपुर

vaccination campaign : ग्रामीणों ने भी दिखाया जोश, 32 हजार था लक्ष्य, 33 हजार को लगे टीके

प्रशासनिक अमला दिनभर करता रहा भ्रमण
 

जबलपुरJun 24, 2021 / 07:31 pm

reetesh pyasi

vaccination campaign

जबलपुर। टीकाकरण महा अभियान के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को लक्ष्य से एक हजार अधिक लोगों को टीके लगाए गए। पंचायत विभाग के अधिकारियों, जनपद सीइओ की टीम सुबह 9 बजे से ही सक्रिय हो गई थी। अधिकारी उन गांवों में भी गए, जहां लक्ष्य पूरा नहीं हो सका था। अधिकारी ग्रामीणों को जागरूक कर टीकाकरण केंद्रों तक ले गए। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 32 हजार 105 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था। लेकिन, लक्ष्य से अधिक 33 हजार 841 लोगों को टीके लगाए गए। जिला पंचायत सीइओ रिजु बाफना ने बरेला, पाटन, कुंडम और जबलपुर ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि टीकाकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर गांव में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो। इसके लिए संबंधित अधिकारी भी निगरानी रखें।
बरेला के तीन गांवों में सौ फीसदी टीकाकरण
बरेला जनपद के महगवां, कलगोड़ी और पिपरियाखुर्द गांव में 100 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ। खुक्कम ग्राम में भी शत-प्रतिशत लोगों को टीके लग चुके हैं। पनागर विधायक सुशील तिवारी ने सौ फीसदी वैक्सीनेशन वाले गांवों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए। इस दौरान एडीपीओ जिला पंचायत मनोज सिंह सहित पंचायत विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.