जबलपुर

वैशाख पूर्णिमा 7 मई को, घर बैठे ऐसे मिलेगा नर्मदा गंगा स्नान का पुण्यफल

वैशाख पूर्णिमा 7 मई को, घर बैठे ऐसे मिलेगा नर्मदा गंगा स्नान का पुण्यफल
 

जबलपुरMay 01, 2020 / 01:17 pm

Lalit kostha

vaishakh purnima 2020

जबलपुर। वैशाख पूर्णिमा पर सात मई को घरों में ही स्नान, दान-पुण्य किया जाएगा। वर्ष में यह पूर्णिमा श्रेष्ठ होती है। इसी तिथि में वैशाख स्नान एवं भगवान शिव के मंदिर में लगी जल धारा को पूर्ण करके पूजन अर्चन किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन तीन मई तक है। इसके यहीं समाप्त होने अथवा आगे बढऩे के सम्बंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। इसके बावजूद जानकारों का अनुमान है कि लॉकडाउन खुलने पर भी लोगों को बड़ी संख्या में नर्मदा तटों तक पहुंचने की अनुमति की उम्मीद न के बराबर है। इसी के चलते घरों में पूर्णिमा की पूजा की तैयारी की जा रही है।

घर में ही तीर्थ जल में होगा स्नान-दान का पुण्य फल

 

ज्योतिर्विद जनार्दन शुक्ला के अनुसार कोरोना संक्रमण में वैशाख पूर्णिमा को तीर्थ स्थल में स्नान सम्भव नहीं है। इस दिन स्नान के जल में नर्मदा या गंगा जल मिलाकर संकल्प के साथ स्नान करने से तीर्थ स्नान का पुण्य फल प्राप्त होगा। पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु एवं भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है। घरों में सत्यनारायण व्रत कथा होगी। यजमानों के आग्रह पर कुछ ज्योतिषाचार्य ऑनलाइन मंत्रोच्चार करके अनुष्ठान पूर्ण कराएंगे।

वैशाख माह में दो पूर्णिमा हैं। स्नान दान पूर्णिमा से एक दिन पहले 6 मई को व्रत पूर्णिमा है। इसी दिन भगवान नृसिंह का प्राकट्योत्सव मनाया जाता है। शास्त्रीब्रिज स्थित भगवान नरसिंह मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग के बीच स्वामी डॉ. श्यामदेवाचार्य के सान्निध्य में पूजन अर्चन होगा। वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.