scriptबिना टैक्स जमा किए दौड़ रहे थे वाहन, कई जब्त | Vehicles were running without collecting tax, many confiscated | Patrika News

बिना टैक्स जमा किए दौड़ रहे थे वाहन, कई जब्त

locationजबलपुरPublished: Nov 22, 2019 06:55:27 pm

Submitted by:

virendra rajak

आरटीओ की टीम ने की कार्रवाई, दो बसों के नहीं मिले दस्तावेज

rto.jpg
जबलपुर, पाटन बाइपास और करमेता के पास आरटीओ की टीम ने शुक्रवार को ऐसी बसों और भारी वाहनों के खिलाफ जांच अभियान चलाया, जो बिना टैक्स चुकाए सडक़ों पर दौड़ रहे थे। कार्रवाई में लगभग 40 वाहनों की जांच की गई, जिसमें से 14 वाहन ऐसे थे, जिनमें से अधिकतर का टैक्स जमा नहीं था, तो कुछ ओवर लोड और कुछ परमिट शर्तो का उल्लंघन करते पाए गए। लगभग चार घंटे चले इस जांच अभियान से बस चालकों में हडक़ंप मच गया। जानकारों की माने तो जांच की जानकारी लगने पर कई ऑपरेटर्स ने बसों को सडक़ से हटा लिया था।
संभागीय उप परिवहन आयुक्त अजय गुप्ता के नेतृत्व में संयुक्त जांच अभियान चलाया गया। जिसमें आरटीओ संतोष पॉल, मंडला आरटीओ विमलेश कुमार, नरसिंहपुर आरटीओ जितेन्द्र शर्मा के यह कार्रवाई की गई। इस दौरान छह वाहनों से मौके पर ही एक लाख 11 हजार 281 राजस्व जमा कराया गया। वहीं पांच वाहन जिन पर पांच लाख 62 हजार 102 बकाया था, उन्हें जब्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवा दिया गया।
वाहन क्रमांक -बकाया कर राशि
एमपी 20 डी 0802-53427
एमपी 20 एचबी 2275-22500
एमपी 20 एचबी 0507-14250
एमपी 20 पीए 0237-21000
एमपी 20 पीए 1217-15197
एमपी 20 पीए 0626-18601
एमपी 20 पीए 1167- 475824
एमपी 21 एच 1663-22500
यूपी 70 डीटी 8463-14250
सीजी 04 ई 1392- 15834
दस्तावेज तक नहीं थें
टीम ने जब बस क्रमांक एमपी 14 पीए 9424 तथा एक नई बस को रोका। बसें यात्रियों से भरीं हुईं थीं। बस चालकों से जब बसों के दस्तावेज मांगे गए, तो पहले तो चालकों ने दस्तावेज बस में रखे होने की बात कही, लेकिन बाद में वे इस बात से मुकर गए। जिसके बाद उन्हें जब्त कर लिया गया।
भरे थे बच्चे, परमिट था सामान्य
बस क्रमांक एमपी 04 पीए 2900 को रोका गया, तो देख कि उसमें स्कूली बच्चे भरे हुए थे। जब इस बस के दस्तावेज जांचे गए, तो पता चला कि इसका परमिट सामान्य यात्री बस का था। बस संचालक ने इसे स्कूल परमिट का नहीं कराया था। जिस पर इस बस को भी जब्त कर लिया गया। वहीं कार्रवाई के दौश्रान ओवरलोड मिली बस एमपी 49 एच 5355 पर भी कार्रवाई की गई।
वर्जन
उप परिवहन आयुक्त के साथ तीन जिलों के आरटीओ द्वारा जांच अभियान चलाया गया। जब्त बसों का कर जमा होने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। यह जांच अभियान लगातार जारी रहेगा।
संतोष पॉल, आरटीओ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो