scriptराशन कार्डों के सत्यापन की धीमी रफ्तार, प्रदेश में 35वें स्थान पर यह शहर | Verification of ration cards | Patrika News

राशन कार्डों के सत्यापन की धीमी रफ्तार, प्रदेश में 35वें स्थान पर यह शहर

locationजबलपुरPublished: Feb 02, 2020 07:37:03 pm

Submitted by:

reetesh pyasi

निगम सीमा क्षेत्र में हो रहा सर्वे, केंट क्षेत्र में एक प्रतिशत कार्ड भी नहीं जांचे गए
 

patrika

patrika

जबलपुर। राशन कार्ड के सत्यापन में प्रदेश में जबलपुर 35वें स्थान पर पहुंच गया है। अभी तक 58 फीसदी परिवारों का सर्वे हो सका है। जिले की जनपद पंचायत, नगर परिषद और नगर पालिका क्षेत्रों में तो 70 से 96 प्रतिशत सर्वे हो चुका है, लेकिन नगर निगम सीमा क्षेत्र में सत्यापन की रफ्तार धीमी है। यहां 30 प्रतिशत लक्षित परिवारों का सत्यापन हुआ है।
केंट में एक प्रतिशत कार्ड का सत्यापन नहीं
केंट में अभी एक प्रतिशत कार्ड का सत्यापन भी नहीं हुआ है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेशभर में राशन कार्ड का सत्यापन हो रहा है। जिले में सत्यापन 4 लाख 2 हजार 255 लक्षित परिवार हैं। इनमें से अभी तक 2 लाख 34 हजार 796 परिवारों के राशन कार्ड का सत्यापन हुआ है। सत्यापन के लिए जिले में बनाए गए 2015 दलों में से 1585 दल ही काम कर रहे हैैं। नगर निगम क्षेत्र में सबसे ज्यादा एक लाख 67 हजार 121 परिवार हैं। इसमें से 50 हजर 771 का सत्यापन हुआ है। केंट क्षेत्र में 6753 परिवारों में से महज 31 परिवारों के राशन कार्ड का सत्यापन हुआ है।
सर्वे अभियान पर एक नजर
04 लाख 2255 परिवारों का जिले में होना है सत्यापन
02 लाख 34 हजार 796 परिवारों के कार्डों का सत्यापन
58 फीसदी सर्वे, नगर निगम क्षेत्र में 30 फीसदी काम
2015 सर्वे दलों में से 1585 दल कर रहे काम
केंट का प्रदर्शन खराब, नगर परिषद मझौली अव्वल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो