scriptवेटरनरी छात्रों ने कहा हमें दिलाओ रोजगार | Veterinary students said, give us employment | Patrika News

वेटरनरी छात्रों ने कहा हमें दिलाओ रोजगार

locationजबलपुरPublished: Sep 15, 2019 10:39:09 pm

Submitted by:

Mayank Kumar Sahu

अवकाश के दिन भी महाविद्यालय के समक्ष दिया धरना, कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Veterinary students said, give us employment

Veterinary students said, give us employment

जबलपुर।

वेटरनरी विश्वविद्यालय के छात्रों ने अवकाश के दिन धरना दिया। छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लंबे समय से पशु चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया आयोजित न करने, नए पद सृजित न किए जाने को लेकर नाराजगी जताई। धरने में उपस्थित छात्र हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिसमें विभिन्न नारे लिखे हुए थे। छात्रों ने कहा कि पूर्व में भी उनके द्वारा आंदोलन किया गया लेकिन सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया मजबूरन हमें धरना करने विवश होना पड़ा है। इस दौरान धरना स्थल पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया को छात्रों ने लंबित समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री घनघोरिया ने कहा कि उनकी मांगों को वे शासन स्तर पर ले जाएंगे और इस संबंध में विभाग के मंत्री से भी चर्चा की जाएगी। छात्र गोविंद पी चौधरी ने कहा कि पिछले पांच सालों से पशु चिकित्सकों की भर्ती आयोजित नहीं की गई है न ही नए पद सृजित किए गए हैं। एेसे में डिग्री लेने के बाद भी नौकरियां नहीं हैं। प्रदेश में १२०० पशु चिकित्सक बेरोजगार हैं लेकिन इसके बाद भी सरकार निजी वेटरनरी कॅालेजों को मान्यता दे रही है। छात्रों की मांग है कि छात्रों के हितों में सरकार उचित कदम उठाए।

ट्रेंडिंग वीडियो