scripteducation campaign: PSC में सफलता दिलाएंगे ये टिप्स, देखें खास वीडियो | Video of special tips to succeed in PSC exam | Patrika News
जबलपुर

education campaign: PSC में सफलता दिलाएंगे ये टिप्स, देखें खास वीडियो

राज्य सेवा प्रशासनिक परीक्षा के लिए मेंटर संदीप तिवारी ने बताए सफलता के विशेष सूत्र, कहा – इन पर करें फोकस

जबलपुरJan 15, 2018 / 08:52 pm

Premshankar Tiwari

competitive exam tips

राज्य सेवा प्रशासनिक परीक्षा के लिए मेंटर संदीप तिवारी ने बताए सफलता के विशेष सूत्र

जबलपुर। युवाओं का सपना होता है कि वे राज्य प्रशासनिक सेवा में अपना कैरियर बनाएं। इस क्षेत्र में जाकर लोगों की मदद करें। राज्य सेवा प्रशासनिक परीक्षा 2018 की डेट भी करीब आ रही है। इसकी परीक्षा 18 फरवरी को आयोजित होगी। इसमें भाग्य आजमाने के इच्छुक युवाओं के दिल की धड़कन बढ़ रही है। वे जी तोड़ मेहनत में जुटे हैं। सबका बस एक ही टारगेट है, प्रारंभिक परीक्षा में हर हाल में सफलता…। सुनहरे भविष्य के इस सुखद स्वप्न में पत्रिका भी युवाओं के साथ है। इसलिए पत्रिका ने एक स्पेशल सीरीज शुरू की है, जिसके माध्यम से हम आपको रूबरू करवाएंगे एेसे ही मोटिवेटर्स, मेन्टर्स और एक्सपट्र्स से जो पीएससी की तैयारी से जुड़ी हर छोटी बड़ी प्रॉब्लम को दूर करने के ट्रिक्स बताएंगे। साथ ही मिलवाएंगे एेसे सलेक्टेड स्टूडेंट्स से जिन्होंने अलग स्टे्रटेजी अपनाई और पहले या दूसरे अटैम्प्ट में ही पोस्ट हासिल की। कुल मिलाकर इस सीरीज में परीक्षा संबंधी आपकी हर समस्या का समाधान और सफलता का राज छिपा हुआ है। आइए आज आपकी भेंट शहर के प्रसिद्ध मेंटर संदीप तिवारी से कराते हैं। उन्होंने पीएससी में सफलता के लिए कुछ खास टिप्स पत्रिका से साझा किए हैं –

अनुभवों का लें लाभ
पीएससी परीक्षा में हर वर्ष भाग्य आजमाने वाले प्रतिभागियों की संख्या बढ़ रही है। इस बार भी हजारों छात्र-छात्राएं इसके लिए तैयार हैं। सपनों का एग्जाम फरवरी में हो तो मन का विचलित होना स्वाभाविक है। मेंटर संदीप तिवारी का कहना है कि विशेषकर प्रारंभिक परीक्षा में गंभीरता बेहद आवश्यक है। यदि मन में पक्का संकल्प है और सीरियस होकर तैयारी की जा रही है तो पहली ही बार में सफलता आपका वरण कर सकती है। इसके जरूरी है कि कन्सट्रेट होकर हर विषय वस्तु पर फोकस किया जाए। पुराने पेपर्स को ध्यान से पढऩा और इन्हें सॉल्व करना सफलता की एक अहम सीढ़ी है। इससे हमें एग्जाम में आने वाले प्रश्नों का तरीका पता चल जाता है। यदि बेहतर मेंटर्स और पीएससी परीक्षा में सफल उम्मीदवारों से मार्गदर्शन लिया जाए, तो इनके अनुभव भी परीक्षा में सफलता दिलाने में मददगार साबित होते हैं।

डिवाइड करके पढ़ें इतिहास
मेंटर संदीप तिवारी ने बताया कि पीएससी के लिए बचे हुए 30 दिनों में सलेबस के कुल 11 विषयों की तैयारी करनी है। जिसमें किसी भी विषय को कम आंक कर देखना या छोडऩा नुकसानदायक हो सकता है। महत्पवूर्ण विषयों में इतिहास सबसे अहम है। इसके तीन भाग हैं – पहला एनशिएंट, दूसरा मीडिवल और तीसरा मॉडर्न। प्राचीन इतिहास के इम्पोर्टेन्ट टॉपिक जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं। देखें मेंटर्स संदीप तिवारी का वीडियो, जिसमें उन्होंने सफलता के खास टिप्स दिए हैं। अपनी तैयारी का लेवल चेक करने और एमपी-पीएससी 2018 में अपनी पोस्ट पक्की करने के लिए जुड़े रहिए पत्रिका डॉट कॉम के साथ…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो