scriptWater and rain-लबालब हुए डैम और जलाशय, तालाब भी छलके | Water and rain-bargi dam, pond, pariyat, khandari | Patrika News

Water and rain-लबालब हुए डैम और जलाशय, तालाब भी छलके

locationजबलपुरPublished: Aug 18, 2019 01:31:59 am

Submitted by:

shyam bihari

Water and rain-नर्मदा तटों में जल स्तर हुआ सामान्य
drinkig water- पेयजल संकट की समस्या हुई दूर

Water and rain-नर्मदा तटों में जल स्तर हुआ सामान्य

bargi dam

बरगी डैम
-700 क्यूमेक पानी की आवक
-5 क्यूमेक आरबीसी से निकासी
-214 क्यूमेक पावर हाउस में छोड़ा जा रहा
-422.20 मीटर मौजूदा जल स्तर
-422.76 मीटर अधिकतम क्षमता
-414.70 मीटर 1 मई को
-413.20 मीटर 7 जून को
-412.85 मीटर 23 जून को
-416 मीटर 31 जुलाई को
परियट जलाशय
-1387 फीट मौजूदा जल स्तर
-1374 फीट था 1 मई को
-1368.8 फीट 7 जून को
-1368 फीट 23 जून को
-1371 फीट मौजूदा जल स्तर
-1390 फीट अधिकतम क्षमता
खंदारी जलाशय
-1454 फीट मौजूदा जल स्तर
-1441 फीट था 1 मई को
-1438 फीट था 7 जून को
-1437 फीट 23 जून
-1435 फीट 31 जुलाई को
-1454 फीट अधिकतम क्षमता

जबलपुर। मघा नक्षत्र में हुई झमाझम बारिश से बरगी डैम से लेकर खंदारी जलाशय तक लबालब हो गए हैं। परियट जलाशय तीन फीट भरना बाकी है। देवताल, गंगा सागर, बघा तालाब व सूरजताल ओवरफ्लो हो गए हैं। गुलौआताल, इमरती तालाब, हनुमानताल, गोकलपुर समेत नगर के ज्यादातर तालाबों में जल स्तर बढ़ गया है। जबकि, महज 15 दिन पहले इनमें से ज्यादातर जलाशय व तालाब खाली थे। हालांकि बरगी डैम के गेट बंद होने के बाद नर्मदा तटों में जल स्तर तेजी से घटा है। जिसके बाद ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, लम्हेटाघाट तट कीचड़ से पटे हैं। वहीं भेड़ाघाट में जल स्तर अभी भी बढ़ा हुआ है।
पेयजल संकट की समस्या हुई दूर
नर्मदा के रमनगरा व ललपुर प्लांट के अलावा शहर के बड़े हिस्से में जलापूर्ति परियट व खंदारी जलाशय से होती है। 15 दिन पहले तक बारिश नहीं हो रही थी। परियट व खंदारी जलाशय खाली थे। ऐसे में नगर निगम के जल विभाग को चिंता थी कि ऐसे हालात रहे तो जलापूर्ति व्यवस्था पर असर पड़ सकता है। जलाशयों के भर जाने से नगर में पेयजल संकट की आशंका दूर हो गई है। इसके पहले निगम के जिम्मेदारों को लग रहा था कि पेयजल के संकट से निपटने के लिए अभी से तैयारी करनी पड़ेगी। हालांकि, जिम्मेदारों ने पाइप लाइन लीकेज और पानी की बर्बादी रोकने के लिए गम्भीरता नहीं दिखाई है। शहर भर में जगह-जगह लीकेज के चलते पानी बर्बाद होता रहता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो