scriptगर्मी ढा रही कहर, जलस्रोत भी निहार रहे मानसून की डगर | Water crisis can increase in many areas if delayed in the rain | Patrika News

गर्मी ढा रही कहर, जलस्रोत भी निहार रहे मानसून की डगर

locationजबलपुरPublished: Jun 24, 2019 01:26:12 am

Submitted by:

shyam bihari

बारिश में देर हुई तो कई इलाकों में बढ़ सकता है जल संकट

famous tourist spots in india

famous tourist spots in india

जलाशयों में जलस्तर
परियट जलाशय
-1374 फुट था 1 मई को
-1368.8 फुट 7 जून को था जल स्तर
-1368 फुट मौजूदा जल स्तर
-1390 फुट अधिकतम क्षमता
खंदारी जलाशय
-1441 फुट था 1 मई को
-1438 फुट था 7 जून को
-1437 फुट मौजूदा जल स्तर
-1454 फुट अधिकतम क्षमता
बरगी जलाशय
-414.70 मीटर 1 मई को था
-413.20 मीटर 7 जून को था जल स्तर
-412.85 मीटर मौजूदा जल स्तर
-422.76 मीटर अधिकतम क्षमता
जलापूर्ति व्यवस्था पर एक नजर
-256 एमएलडी की जलापूर्ति होती है जल शोधन संयंत्रों से नगर में
-55 व 42 एमएलडी आपूर्ति ललपुर से
-94 एमएलडी की आपूर्ति भोंगाद्वार, परियट, खंदारी जलाशय से
-65 एमएलडी की आपूर्ति रमनगरा प्लांट से (120 एमएलडी कुल क्षमता)
-25 एमएलडी पानी अतिरिक्त लिया जा रहा है बरगी डैम की नहर से
जबलपुर। परियट, खंदारी जलाशय में जलस्तर तेजी से घट रहा है। बरगी डैम व नहर पर निर्भरता बढ़ गई है। जानकारों का मानना है कि बरसात शुरू होने में और देर होती है तो शहर के कई क्षेत्रों में जल संकट बढ़ सकता है। दरअसल परियट-खंदारी जलाशय के जरिए रांझी, खमरिया, वीकल स्टेट, सदर, कांचघर, सिद्धबाबा व घमापुर के कुछ हिस्सों में जलापूर्ति होती है। दोनों ही जलाशयों में जल स्तर घटने के मद्देनजर पहले से ही बरगी डैम की नहर से वृहद स्तर पर पानी लिया जा रहा है। सिहोरा क्षेत्र में भी नहर के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है। इसके बाद भी कई जगह जलसंकट की स्थिति बनी हुई है। लोग दूर-दूर से पानी लाते नजर आते हैं।
बारिश सीजन के नौ दिन बीते
मानसून सीजन के शुरुआती नौ दिन बीत चुके हैं। इस दौरान बारिश नहीं होने के कारण जल स्रोतों में जल स्तर का लगातार घट रहा है।
परियट, खंदारी जलाशयों में जल स्तर कम हुआ है, फिलहाल उपलब्धता है। अगर बारिश शुरू होने में ज्यादा देर होती है तो फिर इन दोनों जलाशयों पर निर्भर क्षेत्रों में एक पाली में जलापूर्ति की व्यवस्था लागू करना पड़ सकती है।
-कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री, नगर निगम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो