उद्यान की हालत यह हो गई है कि यहां पाथवे को छोडकऱ तकरीबन पूरे क्षेत्र में पानी भर गया है। ओपन जिम वाले एरिया में जमीन नीचे होने की वजह से करीब एक फीट का पानी भरा है। उद्यान के कर्मचारियों का कहना है कि उद्यान में प्रवेश शुल्क है, लेकिन लोगों के सैर करने को देखते हुए सुबह दो घंटे प्रवेश मुफ्त रहता है। नियमित रूप से व्यायाम करने और सैर करने वाले लोग यहां आते हैं। बारिश की वजह से उद्यान में पानी भर गया है। जानकार कहते हैं कि पहली बारिश में ही उद्यान के ये हाल हो गए हैं तो आने वाले समय में इस जगह पर लोग पैर नहीं रख सकेंगे। हालांकि जिम्मेदारों का कहना है कि वे व्यवस्थाएं बना रहे हैं लेकिन यह कार्य बारिश के पहले भी किया जा सकता था।
ये हैं प्रमुख मशीनें
स्टैंडिंग ट्िवस्टर, पुश पुल चेयर, एयर वॉकर, शोल्डर बिल्डर, रोइंग मशीन, स्काय वॉकर, हॉर्स राइडर। - तेज बारिश होने की वजह से यह परेशानी हुई थी। उद्यान में पानी की निकासी बनाई जा रही है।
स्टैंडिंग ट्िवस्टर, पुश पुल चेयर, एयर वॉकर, शोल्डर बिल्डर, रोइंग मशीन, स्काय वॉकर, हॉर्स राइडर। - तेज बारिश होने की वजह से यह परेशानी हुई थी। उद्यान में पानी की निकासी बनाई जा रही है।
सुरेन्द्र मिश्रा, उद्यान प्रभारी